India Today Conclave Mumbai: इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव का हुआ आगाज़, CM फडणवीस, शुभांशु शुक्ला सहित मंच पर ये दिग्गज
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव भारत का पहला और इकलौता इंटेलिजेंस एक्सचेंज है, जो हर स्टेकहोल्डर को पॉजिटिव बदलाव के एजेंडे पर काम करने के लिए जोड़ता है. ये हर तथ्य को गहराई से देखता है, हर सही आवाज को और बुलंद करता है. मुंबई एडिशन के साथ 25-26 सितंबर को द सेंट रेजिस मुंबई में शुरू हो गया है.
Advertisement
India Today Conclave Mumbai में जुटे हैं ये सभी दिगग्ज
त्योहारी सीजन की खबरों के बीच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2025) इस साल अपने वार्षिक मुंबई एडिशन के साथ आज यानी 25 सितंबर से शुरू हो चुका है. ये कार्यक्रम मुंबई के होटल द सेंट रेजिस में 26 सितंबर तक चलेगा. इंडिया के इस सबसे खास आइडियाज और डायलॉग के मंच पर राजनीति से लेकर फिल्म, विज्ञान और बिजनेस इंडस्ट्री तक के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सेशन से हुई.
Advertisement
बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' (India Today Conclave) एक प्रभावशाली मंच है, जो दुनियाभर के राजनीतिज्ञों, विजनरी और चेंजमेकर हस्तियां, कारोबार, विज्ञान, टेक्नॉलजी, सिनेमा, खेल और कला की दुनिया के दिग्गज यहां आकर न सर्फि अपनी बात रखते हैं, बल्कि वे दूसरों को प्रेरित करते हैं और भविष्य की नई परिभाषा गढ़ते हैं. सालों से ये मंच दुनिया की सबसे प्रभावशाली आवाजों का स्वागत करता रहा है और विचार नेतृत्व के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी जगह मजबूत की है.
इस साल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2025 भारत की सबसे दमदार आवाजों की ऊर्जा, रचनात्मकता और दृष्टि को एक साथ लेकर आ रहा है. यह एडिशन दूरदर्शी नेताओं, एंटरप्रेन्योर, कल्चरल आइकॉन, पॉलिसी मेकर, एक्टिविस्ट और आर्टिस्ट का अद्भुत संगम होगा जो इसे सचमुच एक ट्रांसफॉर्मेशनल प्लेटफॉर्म बनाएगा.
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
ले. जनरल राजेश पंत, पूर्व नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर, पीएमओ
डॉ. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, भारत
ले. जनरल राजेश पंत- पूर्व साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर, पीएमओ
कमल जेड.गलाल- मिस्र के राजदूत
हसन मोहसिनी फरद- कौंसल जनरल, ईरान, मुंबई
अलेक्जेंडर फुर्सोव- कार्यवाहक कौंसल जनरल, रूस, मुंबई
सोहराब खुश्रुशाही- फाउंडर, SOHFIT
रीता मेहता- पावरलिफ्टर
डॉ. पी. मुरली दोराइसामी- प्रोफेसर, ड्यूक यूनिवर्सिटी
श्रीकांत वेलमकन्नी- को-फाउंडर, Fractal
आर. चंद्रशेखर- पूर्व अध्यक्ष, NASSCOM
दीप मुखर्जी- पार्टनर, BCG
राउल जॉन अजु- AI टेक प्रोडिजी
डॉ. सज्जिद जे. चिनॉय- JP Morgan
डॉ. समीरन चक्रवर्ती- Citibank
तन्वी गुप्ता जैन- UBS
अशोक चौहान- CEO, NSE
प्रफुल्ल केतकर- संपादक, Organiser
तुषार गांधी- लेखक, इतिहास सेल
कौस्तुभ धवसे- चीफ एडवाइजर, महाराष्ट्र CM
आशीष शेलार- IT और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री
वरुण सरदेसाई- विधायक, महाराष्ट्र
अनु रंजन- प्रेसिडेंट, इंडियन टेलीविजन अकादमी
हरमनप्रीत सिंह- कप्तान, भारतीय हॉकी टीम
रानी मुखर्जी- एक्टर
क्यों खास है इंडिया टुडे कॉन्क्लेव?
Advertisement
ये एक लीडरशिप कॉन्फ्रेंस है जहां दुनिया के सबसे तेज दिमाग बहस करने, विश्लेषण करने, प्रेरित करने और समाधान सुझाने के लिए एक साथ आते हैं. बीते दो दशकों में कॉन्क्लेव ने ग्लोबल लेवल पर दुनिया की नब्ज समझने, बिखरी घटनाओं को जोड़ने और अगले बड़े ट्रेंड्स की भविष्यवाणी करने का काम किया है.
aajtak.in