दोस्तों से मंगवाया जहरीला सांप, घर लाकर पत्नी को डसवाया... मौत के तीन साल बाद खुला राज, पति समेत 4 आरोपी पकड़े गए

ठाणे के बदलापुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां पत्नी की मौत को आकस्मिक मौत बताकर छुपाई गई साजिश का पर्दाफाश तीन साल बाद हुआ है. घरेलू विवाद में पति ने दोस्तों के साथ मिलकर जहरीले सांप के जरिए पत्नी की हत्या कराई. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पत्नी को सांप से कटवाकर की थी हत्या. (Photo: Representational) पत्नी को सांप से कटवाकर की थी हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर से सनसनीखेज कहानी सामने आई है. पुलिस ने करीब तीन साल बाद एक महिला की मौत के मामले में उसके पति समेत चार लोगों को अरेस्ट किया है. इन सब पर हत्या का आरोप है. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या किसी सामान्य तरीके से नहीं, बल्कि जहरीले सांप से डसवाकर की गई थी.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि नीरजा रूपेश आंबेकर की 10 जुलाई 2022 को बदलापुर ईस्ट स्थित उज्वलदीप सोसायटी में घर पर मौत हो गई थी. उस समय इसे एक आकस्मिक मौत (Accidental Death) मानकर मामला दर्ज किया गया था. शुरुआती जांच में किसी तरह के शक की गुंजाइश नहीं दिखी, लेकिन बाद में कुछ गवाहों के बयानों में विरोधाभास सामने आया, जिससे पुलिस को दोबारा जांच शुरू करनी पड़ी.

Advertisement

छानबीन के दौरान खुलासा हुआ कि मृतका के पति 40 वर्षीय रूपेश आंबेकर का अपनी पत्नी के साथ लगातार घरेलू विवाद चल रहा था. इन झगड़ों की वजह से उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इस साजिश में उसके दोस्त रिशिकेश रमेश चालके और 25 वर्षीय कुणाल विश्वनाथ चौधरी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: पालतू कोबरा सांप से डराकर नाबालिग बच्ची का रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, पुलिस ने किया इमरान को गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 36 वर्षीय चेतन विजय दुधाने नाम के एक स्नेक रेस्क्यू वॉलंटियर से संपर्क किया, जिसने उन्हें एक जहरीला सांप लाकर दिया. साजिश के तहत उसी सांप से नीरजा को डसवाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों को लग रहा था कि सांप के काटने से हुई मौत को स्वाभाविक या दुर्घटना मान लिया जाएगा और वे बच निकलेंगे.

Advertisement

पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच के चलते यह राज खुल गया. अब तीन साल बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीनियर इंस्पेक्टर नितिन पाटिल ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement