पुणे: बीजेपी सांसद गिरीश बापट का निधन, लंबे समय से थे बीमार, हफ्ते में तीन बार होती थी डायलिसिस

लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश बापट का निधन हो गया है. वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती थी. गिरीश बापट को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

Advertisement
गिरीश बपाट की 72 साल की उम्र में हुआ निधन (फाइल फोटो) गिरीश बपाट की 72 साल की उम्र में हुआ निधन (फाइल फोटो)

पंकज उपाध्याय

  • पुणे,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश बापट का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पुणे बीजेपी शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने उनके निधन की पुष्टि की है. वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वह पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे. उनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती थी. गिरीश बापट को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "आज एक दुखद दिन है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पुणे लोकसभा सांसद गिरीश बापट आज हमें छोड़कर चले गए. उनका अस्पताल में निधन हो गया. पिछले डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि बापट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा.


उनके निधन पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. चार दशकों के अपने करियर में गिरीश बापट ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा एक व्यापक रुख अपनाया है. बापट कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे. वह 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement