लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश बापट का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पुणे बीजेपी शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने उनके निधन की पुष्टि की है. वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वह पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे. उनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती थी. गिरीश बापट को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
उन्होंने कहा, "आज एक दुखद दिन है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पुणे लोकसभा सांसद गिरीश बापट आज हमें छोड़कर चले गए. उनका अस्पताल में निधन हो गया. पिछले डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि बापट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा.
उनके निधन पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. चार दशकों के अपने करियर में गिरीश बापट ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा एक व्यापक रुख अपनाया है. बापट कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे. वह 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए थे.
पंकज उपाध्याय