महाराष्ट्र: ठाणे में धूं-धूं कर जल उठा कबाड़ का गोदाम, तीन घंटे तक चला रेस्क्यू

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई और परिसर पूरी तरह नष्ट हो गया. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के खोखा स्थित गोदाम में तड़के करीब पौने पांच बजे आग लगी. वहीं, हरियाणा के सोनीपत में भी प्लास्टिक दाना और रबड़ वेस्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • महाराष्ट्र के ठाणे में एक गोदाम में लगी भीषण आग
  • इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम का परिसर पूरी तरह नष्ट हो गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के खोखा स्थित गोदाम में तड़के करीब पौने पांच बजे आग लगी. घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.’’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

फर्नीचर गोदाम में लगी आग
इससे पहले भी 28 जनवरी को भिवंडी क्षेत्र में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई थी. सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड के चार वाहन मौके पर पहुंच गए. यह आग 3 गोदाम में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मुंबई की कमला बिल्डिंग में लगी थी आग

उससे पहले मुंबई में भी भीषण आग लग गई थी. मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके के गोवालिया टैंक में कमला बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर यह आग लगी थी. इस आग पर भी बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका था. इस आग को बुझाने के लिए बड़ी संख्या में दमकल विभाग के वाहनों ने बड़ी मशक्कत की थी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने इस आग को लेवल-3 (बड़ी) आग के रूप में चिह्नित किया गया था.

Advertisement

सोनीपत के गोदाम में आग
वहीं, हरियाणा के सोनीपत में राई क्षेत्र में गांव नाथूपुर स्थित प्लास्टिक दाना और रबड़ वेस्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई. घटना रविवार की है. आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक व अग्निशमन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 10 गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement