महाराष्ट्र के पुणे में इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में पढ़ रही लड़की की हत्या और किडनैप के मामले में पुलिस ने उसके कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र समेत तीन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कॉलेज के दोस्तों ने पहले 22 साल की भाग्यश्री का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लड़की फीनिक्स मॉल के पास से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण के बाद कार में गला दबाकर उसकी हत्या की थी. इसके बाद शव को अहमदनगर के पास एक खुली जगह पर दफनाया दिया. इसके बाद उन्होंने अपहरण का नाटक कर उसके पिता से 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी. आरोपियों ने इसके लिए भाग्यश्री का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया और उसी के बैंक खाते में रुपये भेजने को कहा. पुलिस ने इसी नंबर को ट्रैक किया और आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लड़की का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था.
हत्या के बाद लड़की के पिता से मांगी 9 लाख की फिरौती
पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्रा के हत्या के मामले में शिवम फुलवाले, सागर जाधव और सुरेश इंदौर को गिरफ्तार किया है. ये तीनों महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के रहने वाले हैं. लड़की पुणे में स्थित एक प्रसिद्ध कॉलेज में बीई कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी. शिवम भी उसकी कॉलेज में आईटी तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था. सागर जाधव और सुरेश इंदौर उसके दोस्त हैं.
लड़की हत्या और किडनैप के मामले 3 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज पाटील ने बताया कि एक आरोपी युवती के ही कॉलेज में पढ़ता था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की को किडनैप किया था. लेकिन इन्होंने कार में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद लड़की के पिता से फोन पर 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. तीनों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है.
(रिपोर्ट- ओमकार वाबळे)
aajtak.in