महाराष्ट्र: मोटरसाइकिल और MUV की टक्कर में बुजुर्ग दंपति और बेटे की मौत

लातूर में एक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान काशीनाथ शंकर कांबले (77), उनकी पत्नी जीजाबाई कांबले (67) और बेटे क्रांति कुमार कांबले (47) के रूप में हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब ये तीनों कर्नाटक के गूटी गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे. एक तेज़ रफ्तार फोर्स कंपनी की मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) ने इन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement

aajtak.in

  • लातूर,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना दोपहर करीब 2:45 बजे लातूर-जहीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलगारा पाटी गांव के पास हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान काशीनाथ शंकर कांबले (77), उनकी पत्नी जीजाबाई कांबले (67) और बेटे क्रांति कुमार कांबले (47) के रूप में हुई है. ये तीनों नीलंगा के शिवाजी नगर इलाके के निवासी थे और कर्नाटक के गूटी गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

अवराड़-शहाजानी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर तीनों सवार थे, उसे एक तेज़ रफ्तार फोर्स कंपनी की मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि तीनों लोग कई फीट दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नीलंगा के सरकारी अस्पताल भेजा गया. वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान की जा रही है.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि MUV की तेज़ रफ्तार और लापरवाही से यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि कांबले परिवार बेहद मिलनसार था और उनका बेटा क्रांति कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करता था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement