PMC घोटाले में ED ने जब्त किया HDIL प्रमोटर का आलीशान बंगला

इससे पहले ईडी ने एचडीआईएल के प्रमोटर्स की लग्जरी कारें और प्राइवेट जेट को भी जब्त किया था. ईडी को अलीबाग में कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के बारे में भी पता चला था. 

Advertisement
HDIL के प्रमोटर का बंगला जब्त (फोटो-मुनीष पांडे) HDIL के प्रमोटर का बंगला जब्त (फोटो-मुनीष पांडे)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

  • प्रमोटर्स से जुड़ा बंगला मुंबई के वसई में 5 एकड़ में बना है
  • इससे पहले कई लग्जरी कारें जब्त कर चुकी है ईडी

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एचडीआईएल के प्रमोटर का बंगला जब्त किया है. ये बंगला मुंबई के वसई में 5 एकड़ में बना है. इससे पहले ईडी ने एचडीआईएल के प्रमोटर्स की लग्जरी कारें और प्राइवेट जेट को भी जब्त किया था. ईडी को अलीबाग में कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के बारे में भी पता चला था.

Advertisement

प्रमोटर्स के नाम एक याक्ट की जानकारी मिली थी. याक्ट फिलहाल मालदीव में खड़ा है. छापेमारी में 4 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई जिनमें चल-अचल संपत्तियां भी शामिल हैं. इनमें कीमती सामान, सेविंग्स अकाउंट और जूलरी भी शामिल है. ईडी जितनी जल्दी हो सके याक्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में है. छापेमारी में ईडी को यह भी पता चला कि एचडीआईएल के मालिकों ने महाराष्ट्र के कई पॉश कॉलोनी में बड़े बड़े नेताओं को मकान बांटे हैं. हालांकि ईडी ने किसी नाम का खुलासा नहीं किया है.

क्या-क्या हुई कार्रवाई?

एजेंसी ने शनिवार को एचडीआईएल के चेयरमैन राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान के 60 करोड़ रुपये के निजी जेट और जूलरी को जब्त किया था. एजेंसी ने कहा कि वह मालदीव में अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि वधावन की याक्ट (नौका) को वहां अटैच किया जा सके. ईडी ने पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं. एजेंसी की ओर से उनकी 10 करोड़ रुपये की जमा पूंजी और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी फ्रीज कर दी गई है.

Advertisement

इससे पहले एजेंसी ने शुक्रवार को 12 लग्जरी कारों को भी जब्त किया था. ईडी ने मुंबई में छह स्थानों पर छापेमारी के दौरान एचडीआईएल अध्यक्ष की दो रोल्स रॉयस, दो रेंज रोवर्स और एक बेंटले कार जब्त की थी. वित्तीय जांच एजेंसी ने वरयाम सिंह और पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के ठिकानों पर भी छापा मारा. एजेंसी ने 4,355 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एचडीआईएल प्रमोटर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement