मुंबई में पिघलाया जा रहा था विदेशी सोना, DRI ने 10 करोड़ का गोल्ड किया जब्त

मुंबई में गोल्ड स्मगलिंग के एक बड़े सिंडिकेट का डीआरआई ने खुलासा किया है. DRI ने धातु पिघलाने वाले एक प्लांट से भारी मात्रा में विदेशी सोना और चांदी के साथ करीब दो लाख यूएस डॉलर बरामद किया है. साथ ही दो अफ्रिकी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां विदेशों से सोना लाकर पिघलाकर उसे प्रोसेस्ड किया जाता था. फिर उसे नजदीकी मार्केट में खरीददारों को बेच दिया जाता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मुंबई में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का भांडाफोड़ किया है. साथ ही 10.48 करोड़ का सोना-चांदी, कैश और कई महंगे समान जब्त किया है. डीआरआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो अफ्रिकी नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया.

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दक्षिण मुंबई के एक सोना पिघलाने वाले वर्कशॉप में तलाशी अभियान के दौरान दो अफ्रीकी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीआरआई को सूचना मिली थी कि अफ्रिका से सोना स्मगल कर मुंबई लाया गया है और उसे जावेरी बाजार के एक एक मेल्टिंग फैसिलिटी में प्रोसेस किया जा रहा है. फिर उसे लोकल मार्केट में भेज दिया जाएगा. 

Advertisement

जावेरी बाजार में पिघलाया जा रहा था सोना
इस सूचना के आधार पर मेल्टिंग फैसिलिटी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहां डीआरआई के अधिकारियों को अलग-अलग रूप में विदेशी से आया 9.31 किलो सोना और 16.66 किलो चांदी बरामद हुआ. अधिकारियों ने धातु पिघलाने वाले प्लांट के संचालक को धर दबोचा. इसके अलावा उसके एक और साथी जो रिक्रूटर का काम करता था उसे भी गिरफ्तार किया गया. वह विदेशी नागरिकों से तस्करी का सोना इकट्ठा करने, उसे यहां तक लाने के लिए कैरियर की व्यवस्था करने  और उसे पिघलाकर आगे लोकल बाजार में भेजने के लिए जिम्मेदार था.

डीआरआई को सोने के साथ मिला यूएस डॉलर
पकड़े गया रिक्रूटर ही गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का अहम सदस्य था. वह सोना लाने वालों अफ्रिकियों से माल लेकर उसे पिघलने के लिए देता था. फिर सोनो प्रोसेस्ड हो जाने के बाद उसे नजदीकी बाजार में दूसरे खरीददारों को बेच देता था. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मेल्टिंग फैसिलिटी और रिक्रूटर के ऑफिस की तलाशी ली गई. तलाशी में डीआरआई ने 190000 यूएस डॉलर कैश बरामद किया, जो उसे खरीददारों से एडवांस पेमेंट के तौर पर मिला था. 

Advertisement

खरीदारों के ठिकाने से भी सोना-चांदी और कैश बरामद
डीआरआई की एक टीम खरीददार के ठिकाने पर भी गई थी. वहां टीम के पहुंचने से पहले ही वेलोग फरार हो गए थे. खरीददारों के ठिकाने से डीआरआई को 351 ग्राम का विदेशी सोने की ईंट और 1.818 ग्राम चांदी सहित 1.92 करोड़ कैश मिला. जिन अफ्रिकी नागरिकों से सोना सिंडिकेट ने लिया था. वेलोग पास के ही एक होटल में ठहरे हुए थे. होटल में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों ने सोना तस्करी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement