'औरंगजेब फैन क्लब के मेम्बर हैं ठाकरे', उद्धव की 'खटमल' वाली टिप्पणी पर फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उद्धव ठाकरे एक निराश व्यक्ति हैं और इस निराशा ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखा दिया कि वह वास्तव में औरंगजेब फैन क्लब के मेम्बर हैं.'

Advertisement
उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का पलटवार (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का पलटवार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को 'खटमल' कह दिया. अब उन पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें 'औरंगजेब फैन क्लब का मेम्बर' करार दिया है.

'औरंगजेब फैन क्लब के मेम्बर हैं ठाकरे'

Advertisement

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उद्धव ठाकरे एक निराश व्यक्ति हैं और इस निराशा ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखा दिया कि वह वास्तव में औरंगजेब फैन क्लब के मेम्बर हैं.'

'खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है'

उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोगों को लगा कि मैंने उसे (फडणवीस) कहा था कि 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा' लेकिन मैं खटमल को चुनौती नहीं देता हूं. उसने (फडणवीस) कहा कि मेरे आड़े मत आओ. अरे तेरी हैसियत ही नहीं है. खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है.' 

इससे पहले ठाकरे ने कहा कि जैसे मुंबई में मैंने कहा था कि 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा'... मैं फिर कहता हूं 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा.' पुणे में एक रैली में शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी तीखा हमला किया. 

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि वो 'अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज' हैं. उन्होंने कहा, 'आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा. अगर आप मुझे नकली संतान बोलोगे तो मैं तुम्हें अब्दाली बोलूंगा.'

अमित शाह को हिंदुत्व पर घेरा

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार, चंद्र बाबू नायडू हिंदुत्व वादी व्यक्ति हैं क्या? अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है?' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज अमित शाह यहां (पुणे) आए थे. वो भी शाह था ये भी शाह हैं. नवाज शरीफ का केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सत्ता बनाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी हैं. आपका हिंदुत्व कैसा है, ये अमित शाह बताएं. अगर हिंदू-मुस्लिम लड़के-लड़की शादी करते हैं तो आप लव जिहाद कहते हो, लेकिन आप मुसलमानों के लिए काम करते हो तो वो क्या है? अगर हम 'औरंगजेब फैन क्लब' हैं तो आप (अमित शाह) जो कर रहें वो 'सत्ता जिहाद' है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement