Desi Jugaad: किसान ने कबाड़ और बाइक से बनाया ट्रैक्टर, माइलेज कर देगा हैरान

किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो खेती करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं. इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
कबाड़ और बाइक से तैयार किया किसान ने ट्रैक्टर कबाड़ और बाइक से तैयार किया किसान ने ट्रैक्टर

वसंत मोरे

  • बारामती ,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

एक तरफ खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की बात हो रही है. तो दूसरी तरफ खेत में काम करने वाले मजदूरों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बीड जिले के एक किसान ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है. 

किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो खेती करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं. इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बारामती कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हर किसी का ध्यान इस ट्रैक्टर की तरफ गया. 

Advertisement

कबाड़ और बाइक से किसान ने बनाया मिनी ट्रैक्टर

बता दें, बैल से हल चलाना, फसलों की बुवाई और छिड़काव करने समय के साथ काफी पैसा भी खर्च आता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाइक से बना मिनी ट्रैक्टर बनाया गया है. किसान बप्पासाहेब डावकर ने बताया कि एक पुरानी स्प्लेंडर बाइक का पीछे का टायर हटाकर वहां पर हल और बुआई की सामग्री के लिए जुगाड़ किया. 

देसी जुगाड़! एक साथ चलेंगी 4 झाड़ू, नहीं देखी होगी ऐसी क्लीनिंग मशीन- VIDEO

एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ में फैली फसलों की होती है सिंचाई

इसके अलावा बाइक के दो टायरों को जोड़कर बाइक से मिनी ट्रैक्टर का रूप दिया. साथ ही धूप से बचने के लिए एक शेड भी लगाया. बाइक के इंजन में रिवर्स गियर का भी सिस्टम लगाया. तीन पहिये होने के कारण इस ट्रैक्टर को असानी से कहीं भी मोड़ा जा सकता है. बप्पासाहेब डावकर का कहना है कि एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है. इसलिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement