महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 6 हजार के पार, 283 लोगों ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है. यहां पर संक्रमितों की संख्या 4205 है. 24 घंटे में 522 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. यहां पर अब तक 167 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6 हजार के पार (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6 हजार के पार (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

  • 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से 6 की मौत
  • मुंबई में कोरोना के 4200 से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां हर रोज 500 या उससे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही राज्य में कोरोना के 778 नए केस सामने आए, जिसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्या 6427 हो गई. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत भी हुई है. यहां अब तक 283 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है.

Advertisement

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है. यहां पर संक्रमितों की संख्या 4205 है. 24 घंटे में 522 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. यहां पर अब तक 167 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं.

24 घंटे में जो 14 मौतें हुई हैं उनमें 6 मुंबई, 5 पुणे, 1 नवी मुंबई, 1 धुले और 1 धारावी में हुई है. 14 मृतकों में 8 पुरुष और 6 महिलाएं हैं. 2 की उम्र 60 साल से ज्यादा थी. 9 की उम्र 40 से 59 साल के बीच और 3 लोगों की उम्र 40 साल से कम थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

धारावी में 13 लोगों की मौत

मुंबई में धारावी इलाका कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है. गुरुवार को धारावी में कोरोना के 25 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की मौत हो गई. यहां पर कोरोना के कुल 214 मामले हो गए हैं. इलाके में अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हाल ही में जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल थे, जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं. इसके बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ खुद भी क्वारनटीन हो गए थे.

देश में कितने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1409 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,700 हो गई है. अब तक 686 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement