'सामना' में PM मोदी के खिलाफ आर्टिकल पर विवाद, संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए सोमवार को राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
राज्यसभा सांसद संजय राउत. (फाइल फोटो) राज्यसभा सांसद संजय राउत. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित एक आपत्तिजनक आर्टिकल पर विवाद बढ़ गया है. इस मामले में बीजेपी नेता ने यवतमाल में राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. संजय 'सामना' के संपादक भी हैं.
 
पुलिस के मुताबिक, यवतमाल में बीजेपी के संयोजक नितिन भुटाडा ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने 'सामना' के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

'पीएम मोदी के खिलाफ आर्टिकल लिखा था'

शिकायत के अनुसार, नितिन भुटाडा ने दावा किया है कि संजय राउत ने 11 दिसंबर को 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखा था.

'विभिन्न समुदाय में दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप'

पुलिस ने बताया कि इस आर्टिकल के जरिए विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप है. मामले में उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement