MPSC परीक्षा पर CM उद्धव का बयान, एक हफ्ते में एग्जाम करवाने का दिया निर्देश

उद्धव ठाकरे ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. उन्होंने कहा कि MPSC परीक्षा की तारीखों को लेकर मैंने अधिकारियों से कन्फ्यूजन दूर करने के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को अगले एक हफ्ते में परीक्षा आयोजित करने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- पीटीआई)

कमलेश सुतार

  • मुंबई ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • MPSC परीक्षा पर सीएम उद्धव का बयान
  • एक हफ्ते में एग्जाम करवाने का दिया निर्देश
  • कहा- महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे 

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना महामारी, लॉकडाउन और लोकसेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा को लेकर अहम बयान दिए. MPSC परीक्षा को लेकर सीएम उद्धव ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख कल (शुक्रवार) घोषित की जाएगी. एक हफ्ते के अंदर परीक्षा होने की संभावना है. 

MPSC परीक्षा पर क्या बोले उद्धव? 

दरअसल, महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC Prelims Exam 2021) की परीक्षा 14 मार्च को होनी थी. लेकिन कोरोना संकट की वजह इसे आगे बढ़ा दिया गया. ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. उन्होंने कहा कि MPSC परीक्षा की तारीखों को लेकर मैंने अधिकारियों से कन्फ्यूजन दूर करने के लिए कल परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को अगले एक हफ्ते में परीक्षा आयोजित करने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement

कोरोना के चलते लिया था फैसला- उद्धव 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के चलते MPSC परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था. लेकिन अब हम इसे और स्थगित नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वे उन लोगों के बहकावे में न आए जो उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता था कि छात्र कोरोना के चलते किसी दबाव या डर में हों. उद्धव ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि छात्रों को ऐसी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. असुविधा के लिए मैं छात्रों से माफी मांगता हूं. 

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है, लेकिन महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ पश्चिमी देशों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया, ब्राजील में स्थिति बदतर होती चली गई. हम उस दिशा में नहीं जाना चाहते. 

Advertisement

कोरोना के लिए पर्याप्त इंतजाम 

सीएम ने आगे कहा कि जब हमारे सामने पहली बार कोरोना का प्रकोप आया, तब हमारे पास पर्याप्त बेड, वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क जैसी सुविधाएं नहीं थीं. अन्य देशों में दूसरी लहर पहले की तुलना में घातक रही है. इसलिए हमें ध्यान रखना होगा. कोरोना से सावधान रहना होगा. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement