पुणे: चलती कार में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

पुणे में एक महिला ने कार में बच्चे को जन्म दिया. पुणे के कोंढवा परिसर में रहने वाली महिला अपनी सास के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गई थी, लेकिन रास्ते में इस महिला को डिलिवरी का दर्द शुरू हो गया और अस्पताल में पहुंचने से पहले ही चलती कार में उस महिला की डिलीवरी हो गई.

Advertisement
कार में जन्मी बच्ची कार में जन्मी बच्ची

मोहित पारीक / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

पुणे में एक महिला ने कार में बच्चे को जन्म दिया. पुणे के कोंढवा परिसर में रहने वाली महिला अपनी सास के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गई थी, लेकिन रास्ते में इस महिला को डिलिवरी का दर्द शुरू हो गया और अस्पताल में पहुंचने से पहले ही चलती कार में उस महिला की डिलीवरी हो गई.

मामला सोमवार का है जब मध्यम वर्ग की किशोरी ने सास के साथ कमला नेहरू अस्पताल जाने के लिए कैब बुक की और गाड़ी में बैठते ही किशोरी को दर्द शुरू हो गया और रास्ते मे ही उसने बच्चे को जन्म दिया. कैब ड्राईवर यशवंत गलांडे के लिए यह वाकया किसी चुनौती से कम नही था. किशोरी की डिलिवरी होने के बाद भी अस्पताल 5 किलोमीटर दूर था. ड्राइवर यशवंत ने पुणे की भीड़ में अस्पताल पहुंचा दिया.  

Advertisement

उसके बाद किशोरी और रमेश सिंह हंसी खुशी अपने 3 दिन के बच्चे को लेकर अस्पताल से घर गए और अस्पताल से उनके घर पहुंचाने के लिए उसी कैब कार ड्राईवर ने उन्हें घर छोड़ा, जो कि 3 दिन पहले उनके लिए फरिश्ता बना. भारत जैसे बड़े देश में कभी विमान तो कभी रेल में तो कभी चलती गाड़ियों में डिलिवरी होने के कई मामले सामने आए हैं.

बता दें कि डेढ़ साल पहले सेवन लव्स चौक के पास वाले बस स्टॉप पर एक महिला अपनी मां के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रही थी. उस महिला को भी दर्द शुरू हो गया था और वह मदद के लिए हर ऑटो, कार जैसे वाहनों को रुकने की मिन्नतें कर रही थी, लेकिन कोई रुक नही रहा था. तभी पेट्रोलिंग पर निकले एक पुलिस अधिकारी फरिश्ता बनकर वहां आए और उस महिला को अपनी पुलिस जीप में बिठाया और अस्पताल की ओर निकल पड़ा लेकिन रास्ते मे ही इस महिला की डिलीवरी हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement