Chandrapur: 2 बल्ब और बंद पंखे का बिल आया 77 हजार, बिजली विभाग ने दिया ये जवाब

चंद्रपुर के अर्जुनी शेगांव गांव में एक गरीब किसान को बिजली का बिल 77,110 रुपये का मिला. जबकि घर में सिर्फ दो बल्ब और एक बंद पड़ा पंखा है. जब उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुंचा तो अधिकारियों ने इसे तकनीकी गलती बताया. यह मामला महावितरण की लापरवाही को उजागर करता है और उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की चेतावनी देता है.

Advertisement
मजदूर को मिला 77 हजार का बिजली का बिल  (Photo: Screengrab) मजदूर को मिला 77 हजार का बिजली का बिल (Photo: Screengrab)

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील के अर्जुनी शेगांव गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक गरीब खेतिहर मजदूर दादा लटारु भोयर को जुलाई महीने का बिजली बिल 77,110 रुपये का भेज दिया गया.

भोयर परिवार का छोटा सा दो कमरों का घर है, जिसमें केवल दो बल्ब और एक बंद पड़ा पंखा लगा है. घर में न एसी है, न फ्रिज और न ही कोई भारी उपकरण. इसके बावजूद बिजली बिल में 3841 यूनिट का उपयोग बताया गया है.

Advertisement

गरीब मजदूर को आया 77 हजार का बिल

जब भोयर परिवार ने ये बिल देखा तो उनके होश उड़ गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि पिछले एक साल में उनके कुल बिजली उपयोग की यूनिट सिर्फ 516 रही है. अगस्त में 106 यूनिट, सर्दियों में 61 यूनिट और बाकी महीनों में कभी 50 यूनिट से ज्यादा उपयोग नहीं हुआ.

दो कमरों में दो बल्ब और पंखा

23 जुलाई की सुबह जब वह बिल लेकर स्थानीय सहायक अभियंता संतोष खोब्रागडे के पास पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि यह तकनीकी गलती है. अधिकारी ने कहा कि वे केवल औसतन 1000 रुपये जमा करें और अगला बिल अपने आप ठीक हो जाएगा. यह घटना महावितरण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाती है. साथ ही उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सीख देती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement