नहलाया, सजाया फिर जश्न... महाराष्ट्र में मनाया गया बैल का बर्थडे, देखिए VIDEO

महाराष्ट्र में एक बैल की बर्थडे पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसका नाम शहंशाह है. इसके मालिक ने जन्मदिन के मौके पर भव्य पार्टी का आयोजन किया. इसमें पूरे गांव के लोगों को बुलाया गया था. लोगों ने पार्टी में जमकर डांस किया और बैल के साथ सेल्फी भी ली.

Advertisement
महाराष्ट्र में मनाया गया बैल का बर्थडे. महाराष्ट्र में मनाया गया बैल का बर्थडे.

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे ,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोग बैल का बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजा गया था. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर बैल 'शहंशाह' का बर्थडे सेलिब्रेट किया और जमकर डांस किया. 

बैल की बर्थडे पार्टी में भारी संख्या में शामिल हुए लोग

Advertisement

गौरतलब है कि डोंबिवली के मोठागांव में एक युवक ने धूमधाम से केक काटकर 'शहंशाह' नाम के अपने बैल का जन्मदिन मनाया. इसमें परिवार के सदस्य, दोस्तों के साथ ही पूरे गांव के लोग शामिल हुए.

बैल की बर्थडे पार्टी में पूरे गांव को सजाया गया

इतना ही नहीं बैल की बर्थडे पार्टी में पूरे गांव को सजाया गया था. इसमें डीजे के साथ ही सिंगर्स को बुलाया गया. अब बैल शहंशाह का जन्मोत्सव पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नहलाया फिर फूलों और गुलाल से सजाया

इस पार्टी आयोजन करने वाले शख्स का नाम किरण म्हात्रे है. वो डोंबिवली पश्चिम के मोठागांव का रहने वाला है. उसने बर्थडे पार्टी को देखते हुए शहंशाह को नहलाया. फिर उसे फूलों और गुलाल से सजाया गया. 

बैल के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई

Advertisement

इस मौके पर गांव में बैल के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शहंशाह को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. परिवार के बड़े बुजुर्गो ने शहंशाह को केक खिलाकर जश्न मनाया.

देखिए ये वीडियो...

सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़

कई लोग शहंशाह के लिए तोहफे भी लेकर आए. इस दौरान उसके साथ सेलिब्रिटी की तरह सेल्फी लेने आए ग्रामीणों और मेहमानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement