पुणे के यवत इलाके में अपहृत रियल एस्टेट बिजनेसमैन सतीश वाघ का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. सोमवार सुबह चार अज्ञात व्यक्तियों ने शेवाल वाडी में सतीश वाघ का अपहरण कर लिया था. पुलिस का मानना है कि मामला पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. हाई-प्रोफाइल केस को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने गहन जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सतीश वाघ नामक रियल एस्टेट बिजनेसमैन का सुबह-सुबह पुणे-सोलापुर रोड पर शेवाल वाडी इलाके में टहलने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, शेवरले कार में सवार चार व्यक्ति वाघ के पास पहुंचे, उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया और उन्हें जबरन कार में बैठाकर घटनास्थल से भाग गए.
ये भी पढ़ें- पुणे में रियल एस्टेट बिजनेसमैन सतीश वाघ का दिनदहाड़े अपहरण
रियल एस्टेट क्षेत्र में मशहूर सतीश वाघ कथित तौर पर पुणे के एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार हैं. पुलिस का मानना है कि अपहरण का संबंध पिछली दुश्मनी से हो सकता है. हालांकि, उन्होंने अभी तक विशेष कारणों की पुष्टि नहीं की है. लेकिन मामले की हाई-प्रोफाइल होने की वजह से अधिकारियों ने जांच को गोपनीय रखा है.
मामले में DCP ने कही ये बात
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. डीसीपी ए. राजा ने कहा, हम मामले की हर संभव दिशा से जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि घटना का मकसद पहले के विवादों से जुड़े हैं, लेकिन हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पुणे: प्रेमिका की हत्या के बाद फंदे पर लटका मिला प्रेमी, होटल के कमरा नंबर 208 में हुई सनसनीखेज वारदात
ओमकार