Advertisement

BMC Exit Poll Results 2026 Live: BMC से बाहर होगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, Exit Poll में BJP+ को स्पष्ट बहुमत

aajtak.in | मुंबई | 15 जनवरी 2026, 6:59 PM IST

Maharashtra BMC Election Exit Polls Result 2026 Live Updates: महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निगमों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वोटिंग शाम 5.30 बजे खत्म हुई. Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार, कुल बीएमसी के 227 वार्ड में से बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूबीटी को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम 16 जनवरी को घोषित होंगे. (Photo: ITG/@GFX)

महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निगमों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वोटिंग शाम 5.30 बजे खत्म हुई. Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी के कुल 227 वार्ड में से बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूबीटी को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं.

मुंबई के साथ-साथ ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर नगर निगमों में भी वोटिंग हुई.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्डों के लिए इस बार 1,700 उम्मीदवार मैदान में थे. नतीजों की घोषणा कल यानी शुक्रवार को होगी. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

6:56 PM (3 मिनट पहले)

BMC Exit Polls: BJP+ को 131-151 और UBT+ को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Yogesh

बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूबीटी को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं.

6:54 PM (5 मिनट पहले)

BMC election exit poll: बीजेपी+ को 42% वोट और ठाकरे बंधुओं को मिले 32% वोट

Posted by :- Yogesh

बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत और ठाकरे बंधुओं को 32 प्रतिशत वोट मिले.

6:45 PM (14 मिनट पहले)

Exit Poll: ठाकरे बंधुओं के साथ मराठी मानुष, BJP+ को मिला उत्तर भारतीयों का साथ

Posted by :- Yogesh

मराठी मानुष ने यूबीटी यानी ठाकरे बंधुओं को 49 प्रतिशत वोट किया है और बीजेपी गठबंधन यानी बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट को उत्तर भारतीयों ने 68 प्रतिशत वोट किया.

6:03 PM (56 मिनट पहले)

BMC Exit Polls: नवी मुंबई के शिरवणे में पोलिंग स्टेशन पर निकला कोबरा सांप

Posted by :- Yogesh

नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के दौरान, शिरवणे में लक्ष्मीबाई सुतार प्राइमरी हेल्थ सेंटर के पोलिंग स्टेशन नंबर 21/1 पर अचानक एक कोबरा सांप मिला. वोट देने के लिए जमा वोटर्स की भीड़ में सांप दिखते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, तुरंत एक पुलिस ऑफिसर को बुलाया गया. वोटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कुछ देर बाद वोटिंग प्रोसेस फिर से शुरू हो गई.

Advertisement
5:59 PM (एक घंटा पहले)

BMC Election 2026: महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निगमों के चुनाव संपन्न, शांतिपूर्ण रहा मतदान

Posted by :- Yogesh

महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य की 28 अन्य नगर निगमों के लिए हुए अहम चुनावों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक तय समय के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. मुंबई के साथ-साथ अन्य प्रमुख नगर निगमों में भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

5:34 PM (एक घंटा पहले)

BMC Election Exit Polls Live: कल घोषित किए जाएंगे नतीजे, 10 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Yogesh

महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में नगर निगमों के लिए आज मतदान हो रहा है, जिनमें मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका समेत कुल 29 नगर निगम शामिल हैं. मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा और नतीजे कल आएंगे. कल यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी.

5:29 PM (एक घंटा पहले)

BMC Exit Polls: 'हार देखकर हथकंडे अपना रहे ठाकरे बंधु', मिटाई जा सकने वाली स्याही के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

Posted by :- Yogesh

उद्धव ठाकरे की ओर से मिटाई जा सकने वाली स्याही को लेकर लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि जो लोग स्याही मिटा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा जानबूझकर फर्जी मतदान करने की मंशा से किया जा रहा है. आशीष शेलार ने कहा कि ठाकरे बंधु अपनी हार को साफ देख रहे हैं और इसी वजह से इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

5:18 PM (एक घंटा पहले)

BMC Election Exit Polls: 'वोटर लिस्ट से मेरी बेटी का नाम गायब', AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने लगाए आरोप

Posted by :- Yogesh

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार की नाकामी है और चुनाव आयोग की भी बड़ी गलती है. वारिस पठान के मुताबिक उन्होंने मुंबई में कई मतदान केंद्रों का दौरा किया, जहां हर जगह अव्यवस्था देखने को मिली. मतदाता सूची से लोगों के नाम गायब थे. महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें वापस लौटाया जा रहा था. वारिस पठान ने कहा कि चुनाव आयोग ने आखिर किया क्या. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी का नाम भी मतदाता सूची में नहीं था. उन्होंने कहा कि ये पहली बार वोट डालने वाले मतदाता थे, जो बेहद उत्साहित थे, लेकिन उन्हें मतदान से वंचित कर दिया गया. वारिस पठान ने इसे असंवैधानिक बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया और सवाल उठाया कि क्या इसी तरह चुनाव कराए जाएंगे.

5:11 PM (एक घंटा पहले)

BMC Election 2026: BMC चुनाव में दोपहर 3:30 बजे तक 41.13 फीसदी मतदान

Posted by :- Yogesh

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के तहत मतदान जारी है. चुनाव आयोग से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे तक मुंबई में कुल 41.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वोटिंग शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी.