बैंक कर्मचारी का यौन शोषण, फोटो वायरल करने की धमकी, शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में महिला बैंक कर्मचारी के साथ यौन शोषण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बैंक में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला आरोपी ने कुछ महीने पहले पीड़िता से दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही सहमति के बिना वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें लीं. बाद में उनका इस्तेमाल महिला को धमकाने के लिए किया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

मुंबई के ठाणे पुलिस ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई में 41 वर्षीय बैंक कर्मचारी का यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पनवेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बैंक में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला आरोपी ने कुछ महीने पहले पीड़िता से दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर उसकी सहमति के बिना वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें लीं. बाद में उनका इस्तेमाल महिला को धमकाने के लिए किया.

ये भी पढ़ें- नागपुर में 2 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, 9 लड़के भी शिकार, आरोपी टीचर गिरफ्तार

वीडियो सहकर्मियों के साथ साझा करने की दी धमकी

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला का यौन शोषण किया और रिकॉर्डिंग को उसके परिवार और बैंक में सहकर्मियों के साथ साझा करने की धमकी दी. अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने उसके प्रयासों का विरोध करना शुरू किया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ गाली-गलौज की और उसके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दो साल की बच्ची का अपहरण कर यौन शोषण करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement