नागपुर में 2 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, 9 लड़के भी शिकार, आरोपी टीचर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ और लड़कों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक टीचर पर आरोप लगा है कि उसने दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की है, वहीं नौ लड़कों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ और लड़कों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक टीचर पर आरोप लगा है कि उसने दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की है, वहीं नौ लड़कों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सदर इलाके में स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल से दो छात्राओं ने शिकायत की थी कि 47 वर्षीय शिक्षक ने उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की है. इसके बाद नौ लड़कों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की शिकायत भी सामने आई. इस मामले की जांच के लिए प्रिंसिपल ने एक समिति गठित की थी, जिसमें आरोपों की पुष्टि पर पुलिस को सूचना दी गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में गणित और इतिहास पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी से इस मामले के संदर्भ में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बताते चलें कि महाराष्ट्र के बदलापुर में भी स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई थी. ये घटना 12 और 13 अगस्त की है. एक स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया. इसके बाद से दोनों लड़कियां स्कूल जाने से डर रही थीं. माता-पिता को शक हुआ, तो उन्होंने भरोसे में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ. 

बच्ची के माता-पिता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से बदलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. दो दिन बाद 16 अगस्त को केस दर्ज किया. 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह अकोला के काजीखेड़ के जिला परिषद स्कूल के टीचर प्रमोद सरदार पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. आरोपी ने 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर यौन शोषण किया. 

बताया गया कि जिला उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रमोद सरदार नामक टीचर पिछले चार महीनों से आठवीं कक्षा की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. उन्हें अनुचित तरीके से छू रहा था. एक छात्रा ने चाइल्ड वेलफेयर सेंटर की टोल-फ्री हेल्पलाइन पर फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद केंद्र के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे. जांच के बाद आरोपों की पुष्टि हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement