Rape Allegation On Ajaz Khan: 'हाउस अरेस्ट' विवाद के बाद एक्टर अजाज खान पर दुष्कर्म का आरोप, काम दिलाने का दिया था झांसा

ajaz khan rape case house arrest controversy: एक्टर एजाज़ खान पर एक 30 वर्षीय महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि एजाज़ ने फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के बहाने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है. एजाज़ पहले भी अश्लील वेब शो को लेकर विवादों में रहे हैं.

Advertisement
एजाज खान पर बलात्कार का आरोप लगा है. एक्टर 'हाउस अरेस्ट' को लेकर पहले से ही विवादों में चल रहे हैं. एजाज खान पर बलात्कार का आरोप लगा है. एक्टर 'हाउस अरेस्ट' को लेकर पहले से ही विवादों में चल रहे हैं.

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

azaz khan news: टीवी और फिल्म एक्टर एजाज़ खान ( Actor Ajaz Khan) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक महिला की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एजाज़ ने फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया.

Advertisement

महिला ने एजाज़ खान पर लगाए गंभीर आरोप
30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि एजाज़ खान ने उसे फिल्मों में रोल दिलवाने का वादा किया और इसी बहाने से कई जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि एजाज़ ने उसका भरोसा जीतकर उसे शोषण का शिकार बनाया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चारकोप पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर एजाज़ खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही एजाज़ को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

विवादों से रहा है नाता
यह पहली बार नहीं है जब एजाज़ खान कानूनी पचड़ों में फंसे हैं. इससे पहले वह 'हाउस अरेस्ट' नामक वेब शो को लेकर विवादों में आए थे. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया गया था, जिसमें एजाज़ पर महिला प्रतिभागियों को अश्लील सीन करने के लिए दबाव डालने और आपत्तिजनक सवाल पूछने का आरोप लगा था. सोशल मीडिया पर इस शो के कई क्लिप्स वायरल भी हुए थे.

Advertisement

मामले में जांच जारी
पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एजाज़ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

'हाउस अरेस्ट' शो के सभी एपिसोड्स हटाए गए
बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान का वेब शो 'हाउस अरेस्ट' इन दिनों अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में घिरा हुआ है. शो में आपत्तिजनक और भड़काऊ दृश्य दिखाए जाने के कारण दर्शकों ने कड़ा विरोध जताया. विवाद बढ़ने के बाद उल्लू ऐप ने इस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इतना ही नहीं, इस मामले में एजाज खान और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement