महाराष्ट्र पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी के तहत औरंगाबाद क्राइम ब्रांच ने एक हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है. औरंगाबाद क्राइम ब्रांच को कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि एक किराने की दुकान में हवाले का पैसा इधर से उधर किया जा रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने शाहगंज इलाके के चेलीपुरा में छापेमारी कर हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया. ये हवाला रैकेट एक किराना दुकान से चलाया जा रहा था.
अपराध शाखा टीम ने रात जाल बिछाकर हवाला लेनदेन के लिए आए एक व्यक्ति के पास से एक करोड़ नौ लाख रुपये की नकदी जब्त की. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. जब्त की गई राशि की गिनती करके उसे कब्जे में ले लिया गया. औरंगाबाद के सिटी चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है.
औरंगाबाद इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अविनाश आघाव ने कहा कि एक किराने की दुकान में हवाले का पैसा इधर से उधर किया जा रहा था. हवाला का संदेह होने पर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. जाल बिछाकर हवाला लेन-देन के लिए आए एक व्यक्ति के पास से एक करोड़ नौ लाख रुपये की नकदी जब्त की. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट-(इसरार चिश्ती)
aajtak.in