गांव में दी जा रही थी तीरंदाजी की ट्रेनिंग, 15 वर्षीय बच्चे के गाल में जा घुसा तीर

अमरावती के दरियापुर तहसील में सरकारी खेल मैदान में तीर कमान का प्रशिक्षण शुरू था. इसी दौरान प्रशिक्षण ले रहे वेदांत डहालें के चेहरे पर आंख के पास तीर जा घुसा. बच्चे की उम्र सिर्फ 15 साल है. डॉक्टरों की सूझबूझ से अब उसकी हालत ठीक है.

Advertisement
15 वर्षीय बच्चे के चेहरे में जा घुसा तीर 15 वर्षीय बच्चे के चेहरे में जा घुसा तीर

धनंजय साबले

  • अमरावती,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती से कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आपके मन में डर बैठ जाएगा. दरअसल तस्वीरें कुछ ऐसी हैं कि एक बच्चे के चेहरे में तीर घुस गया. मामला अमरावती के दरियापुर तहसील में सरकारी क्रीडांगण का है. जहां तीर कमान का प्रशिक्षण शुरू था. इसी दौरान प्रशिक्षण ले रहे वेदांत डहालें के चेहरे पर आंख के पास तीर जा घुसा.

Advertisement

बच्चे की उम्र 15 वर्ष है. बच्चा भी वहीं तीर कमान की ट्रेनिंग ले रहा था. ट्रेनिंग के दौरान एक तीर ऐसा आया जो वेदांत के चेहरे के गाल में जा फंसा. जिसके बाद ग्राउंड में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वेदांत के साथी उसे दरियापुर के सरकारी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने वेदांत के गाल में फंसे तीर को बड़े होशियारी और मुस्तैदी के साथ सही सलामत निकाला. 

गाल में जा घुसा तीर

जिसके बाद बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है. जहां तीर घुसा था, वहां अभी जख्म है, जिसपर डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर दी है. डॉक्टर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अब उसकी तबीयत स्थिर है. 

यह तीर उसके गाल में कैसा गया, यह जांच का विषय है. जिसकी जांच ग्राउंड के अधिकारी के मार्गदर्शन में होगी. यह मामला चिंताजनक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement