कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- हैरान करने वाला फैसला

अनिल देशमुख ने कहा कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान कर रहे हैं, उन्हें केंद्र 'वाई' स्तर की सुरक्षा मुहैया करा रहा है. महाराष्ट्र न केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि बीजेपी और जनता का भी है. यदि महाराष्ट्र का अपमान होता है तो सभी पार्टी के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए.

Advertisement
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फोटो-ANI) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फोटो-ANI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 'महाराष्ट्र का अपमान करने वाले को मिली सुरक्षा'
  • किसी भी एक पार्टी का नहीं है महाराष्ट्र- देशमुख
  • महाराष्ट्र के अपमान की सबको निंदा करनी चाहिए

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई की पीओके से तुलना करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले को वाई श्रेणी की सुरक्षा देना आश्चर्यजनक और निराशाजनक है.

पत्रकारों से बातचीत में अनिल देशमुख ने कहा कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान कर रहे हैं, उन्हें केंद्र 'वाई' स्तर की सुरक्षा मुहैया करा रहा है. महाराष्ट्र न केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि बीजेपी और जनता का भी है. यदि महाराष्ट्र का अपमान होता है तो सभी पार्टी के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए.

Advertisement

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि क्राइम ब्रांच उन्हें और अन्य राजनेताओं को जान से मारने की धमकी मामले में जांच कर रही है. बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई की पीओके से तुलना कर दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों ने कंगना के इस बयान की काफी आलोचना की थी. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनके बयान की आलोचना की थी.

गौरतलब है कि कंगना रनौत के सपोर्ट बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की थी. अनिल विज ने कहा था कि मुंबई शिवसेना या संजय राउत के बाप की नहीं है. कंगना रनौत अपनी मुहिम जारी रखें. सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement