मध्यप्रदेश में 20 दिन में 17 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं. सबसे ज्यादा महंगा डीजल हुआ. 6 अक्टूबर को शतक लगाने वाला डीजल अब 103.85 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. अक्टूबर में डीजल पर 4.59 रुपए बढ़ चुके हैं. इधर, पेट्रोल 114.49 रुपए में एक लीटर मिल रहा है. अक्टूबर में यह भी लगभग 4 रुपए महंगा हुआ है. मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल शहडोल, अनूपपुर और रीवा में मिल रहा है. त्योहारों के सीजन में पेट्रोल-डीजल महंगा होने का असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वहीं, बाजारों में भी इसका असर दिखाई देने लगा है. देखिए आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.