भाजपा का टिकट न मिलने पर रो पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, बाद में बदली पार्टी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बुधनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को उतारा है, ताकि चौहान को अपनी ही परंपारिक बुधनी सीट तक सीमित रखा जा सके.

Advertisement
सरताज सिंह (तस्वीर- ANI) सरताज सिंह (तस्वीर- ANI)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव से ठीक 20 दिन पहले भाजपा को करारा झटका देते हुए पार्टी के 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह टिकट न मिलने से फूट-फूट कर रो पड़े और चंद ही मिनटों बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.

सरताज सिंह को कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना दिया. इसी के साथ कांग्रेस ने अब तक प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने बुधनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को उतारा है, ताकि चौहान को अपनी ही परंपारिक बुधनी सीट तक सीमित रखा जा सके.

सरताज सिंह ने कहा, 'मैं कांग्रेस का आभारी हूं कि उसने मुझे होशंगाबाद सीट से टिकट दिया है. मैं 58 साल तक भाजपा में रहा, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने मुझे इस बार टिकट नहीं दिया. मैं जनता के बीच रहकर उसकी और सेवा करना चाहता हूं, इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने घर में बैठकर माला नहीं जपना चाहता हूं. मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं.' भाजपा के सिख चेहरे रहे सरताज सिंह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा से दो बार विधायक बने. वर्तमान में वह इस सीट से विधायक हैं और इस सीट से टिकट मांग रहे थे.

Advertisement

भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की. भाजपा ने अब तक जारी अपनी चारों सूचियों में मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज जब सरताज सिंह रो रहे थे, तब वह अपने समर्थकों के बीच बैठे हुए थे और अपने दोनों हाथों को कुछ क्षणों तक अपने चेहरे पर लगाकर अपने निकले हुए आंसुओं को छिपाने का प्रयास करते नजर आए.

उनके समर्थकों ने बताया कि भाजपा ने वरिष्ठ विधायक सरताज सिंह को सूचित कर दिया है कि उन्हें सिवनी-मालवा से फिर से टिकट नहीं दिया जाएगा. इससे पहले सिंह को मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री पद से वर्ष जून 2016 में कथित रूप से 75 साल की उम्र पार करने की वजह से हटाया गया था.

सिंह के आंसू छलकने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने बताया कि सरताज सिंह द्वारा ऐसा करना अशोभनीय है. सौमित्र ने कहा, 'भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. पार्टी ने उन्हें केन्द्रीय मंत्री बनाया, दो बार मध्य प्रदेश का मंत्री बनाया, सांसद (होशंगाबाद से) बनाया एवं विधायक बनाया. इससे ज्यादा वह क्या चाहते हैं?'

उनकी 77 वर्ष की उम्र की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'उनकी (सरताज) वानप्रस्थ की उम्र हो गई है. वह वानप्रस्थ आश्रम की बजाय गृहस्थ आश्रम में ही रहना चाहते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement