MP: साध्वी प्रज्ञा के बास्केटबॉल खेलने पर उठे सवाल, कांग्रेस के तंज का यूं दिया जवाब

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'मैंने भोपाल से सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन और बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन का कोर्स किया हुआ है.'

Advertisement
बास्केटबॉल खेलते साध्वी प्रज्ञा का वीडियो वायरल ( पीटीआई) बास्केटबॉल खेलते साध्वी प्रज्ञा का वीडियो वायरल ( पीटीआई)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • बास्केटबॉल खेलते साध्वी प्रज्ञा का वीडियो वायरल
  • साध्वी प्रज्ञा ने कर रखा है फिजिकल एजुकेशन का कोर्स

हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में प्रज्ञा सिंह ठाकुर बास्केटबॉल खेलती दिख रही थीं. कई मौकों पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सहारे के साथ चलते हुए या व्हीलचेयर पर भी देखा है. ऐसे में बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से ड्रीपलिंग के साथ बास्केट करते हुए उन्हें देखना सभी को हैरान कर गया.

Advertisement

'आजतक' ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से बात की और उनके इस नए और अबतक छिपे हुए हुनर के बारे में जानने का प्रयास किया. साध्वी ने बताया कि उन्होंने बकायदा फिजिकल एजुकेशन का कोर्स किया है और इसी दौरान उन्होंने कई खेलों को खेलना सीखा था. 

साध्वी प्रज्ञा ने किया है फिजिकल एजुकेशन का कोर्स

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'मैंने भोपाल से सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन और बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन का कोर्स किया हुआ है. सन 1993-1994 में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के VNS कॉलेज से मैंने कोर्स किया था. इसी दौरान खेलों में भी हाथ आजमाया. तब मैं बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस सब खेलती थी'. यही नहीं, आजतक से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बतौर स्पोर्ट्स टीचर एक स्कूल में नौकरी भी की.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उज्जैन के लोकमान्य तिलक स्कूल में बतौर स्पोर्ट्स टीचर काम भी किया'. साध्वी प्रज्ञा की मानें तो शारीरिक तकलीफों के चलते वो इनमें से ज्यादातर खेलों को अब खेल नहीं पाती लेकिन खेल का मैदान दिखने पर उनके अंदर का खिलाड़ी जाग जाता है. इसलिए जब वह पौधरोपण के लिए गई थीं तो वहां बास्केटबॉल कोर्ट देखकर खुद को रोक नहीं पाईं. 

व्हीलचेयर के सहारे चलतीं हैं, बास्केटबॉल कैसे खेला?

इसके बाद 'आजतक' ने पूछा कि उन्हें कई बार व्हीलचेयर पर देखा गया है और ज्यादातर मौकों पर बिना सहारे वो सीढ़ी पर चढ़ने उतरने का काम भी नहीं कर सकती तो फिर बास्केटबॉल कैसे खेल लिया. इस पर जवाब देते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बताया कि 'मुझे जो तकलीफ है वो रीड की हड्डी से संबंधित है, इसका इलाज भी लगातार चलता रहता है. कभी राहत मिलती है, कभी तकलीफ बढ़ जाती है. जहां समतल जगह है वहां मुझे समस्या नहीं आती लेकिन जहां ऊंचाई आ जाती है मसलन सीढ़ी या कोई अन्य ऊंची जगह तो वहां मैं बिना सहारे के नहीं चल सकती.

क्लिक करें- MP: कांग्रेस विधायक ने डॉ. हर्षवर्धन को गोमूत्र भेजा, पूछा- क्या इससे ठीक हो सकता है कोरोना? 

प्रज्ञा ने आगे कहा, 'यह जगजाहिर है और मुझे जानने वाले सब लोग यह बखूबी जानते हैं. कांग्रेस के लोग मेरी समस्या का मज़ाक उड़ाते हैं लेकिन उनकी ही सरकार में साल 2008 में मुझे रीढ़ की हड्डी की समस्या हुई जब मुझे टॉर्चर किया गया. फिलहाल मेरा सर्वाइकल और लंबर का इलाज चल रहा है. लंबर में खासतौर पर Cauda Equina syndrome का इलाज चल  रहा है. इसमे कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि बिस्तर से भी हिल नहीं सकते लेकिन आयुर्वेद से इसमें काफी राहत मिली है. इसलिए सावधानी रखते हुए अपना काम करती हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement