मध्य प्रदेश के भोपाल में एक रोड कांट्रेक्टर के यहां इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. पीएम नरेंद्र मोदी जहां बिना कैश की अर्थव्यवस्था की वकालत कर रहे हैं, वहीं इनके पास पौने 2 करोड़ कैश, 70 लाख के जेवर और 20 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला.
भोपाल में इनकम टैक्स की टीम ने सानी ग्रुप के मालिक और रोड कांट्रेक्टर निलय जैन के तीन ठिकानों पर छापा मारा. छापे के पहले दिन ही 1 करोड़ 70 लाख रुपये कैश और करीब 70 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी मिली. मंगलवार को सुबह 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई के 1 घंटे के अंदर ही 1 करोड़ रुपये की नकदी उनके पास से मिल गई. कैश को कई जगह छिपाकर रखा गया था जिन्हें गिनने के लिए कई नोट मशीनों की मदद लेनी पड़ी.
इनकम टैक्स की टीम को 5 लॉकरों की भी जानकारी मिली. टीटी नगर में बैंक ऑफ इंडिया के लॉकरों को खोला गया तो वे नोटों से ठसाठस भरे हुए थे. जब नोटों की गिनती की गई तो ये 70 लाख रुपये निकले. आज उनके 4 लॉकर और खोले जाएंगे जिससे सही-सही रकम का अंदाज हो पाएगा.
जैन रोड बनाने के साथ-साथ स्टोन क्रेशिंग की मशीन चलाते हैं. इनका शहर के फेमस बिल्डर अजय शर्मा के साथ जमीन का साझा कारोबार है. इसके चलते विभाग की टीम ने शर्मा के एमपी नगर जोन-2 स्थित ऑफिस में भी सर्वे किया. जैन के यहां मिले दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर कैश में लेनदेन के सबूत मिले हैं. कई जमीन की खरीद भी नकदी में की गई.
विभाग का अनुमान है कि इसके जरिए जैन ने करीब 20 करोड़ रुपये की आय छिपाई है. पहले दिन जब्त कैश के आधार पर यह आयकर विभाग की एक सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. 4 लॉकर खुलने के बाद जब्त नकदी और ज्वैलरी का अनुपात और बढ़ सकता है.
अरेरा कॉलोनी में उनके घर पर छापा मारने पहुंची विभाग की टीम बेहद आलीशान बंगले को देखकर देखकर हैरत में पड़ गई. इसके इंटीरियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए. जैन मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट में काम करने वाले बड़े ठेकेदार माने जाते हैं और कई अहम प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं.
aajtak.in