रीवा: दिल्ली से कैंसर का इलाज कराकर लौटे डॉक्टर को हुआ कोरोना, बहन-बेटी भी संक्रमित

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्राइवेट नर्सिंग होम चलाते हैं. डॉक्टर कैंसर रोग से पीड़ित थे जिसकी वजह से वह राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा कर रीवा लौटे थे जिसके बाद अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • रीवा,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • नर्सिंग होम का पूरा इलाका सील कर घोषित किया गया कंटेनमेंट एरिया
  • डॉक्टर के संपर्क में आये लोगों को भी कर दिया गया है होम क्वारनटीन

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश के रीवा जिला में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. अब तक रीवा एरिया ग्रीन जोन में था. बताया जा रहा है कि दिल्ली से कैंसर का इलाज करा कर लौटे कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की वजह से कई लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं. डॉक्टर की बहन और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जबकि पत्नी सहित संपर्क में आए 34 लोगों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है.

Advertisement

अभी तक रीवा क्षेत्र कोरोना से बचा हुआ था. जहां से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था. लेकिन रीवा से एक डॉक्टर अपना कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे. डॉक्टर इलाज कराकर वापस लौट आए लेकिन बाद में उनकी तबियत खराब हो गई. जब उनका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. उसके बाद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर के संपर्क में आने से उनकी बहन और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं जबकि डॉक्टर के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. फिलहाल डॉक्टर की बहन और बेटी दोनों को क्वारनटीन में रखा गया है और अब इन्हें डॉक्टर के नर्सिंग होम में आइसोलेट किया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्राइवेट नर्सिंग होम चलाते हैं. उनकी बेटी भी डॉक्टर है. डॉक्टर कैंसर रोग से पीड़ित थे जिसकी वजह से वह राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा कर रीवा लौटे थे. इस बीच, उनके संपर्क में कई लोग आए. अचानक जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली ले जाया गया और जहां उनकी कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

डॉक्टर के संपर्क में आए 38 लोगों को चिन्हित किया गया है. इसमें दो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 34 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. सभी लोगों को अपने घरों में क्वारनटीन किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके का जायजा लिया और पूरा एरिया सील कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement