MP: अपने जन्मदिन पर शिवराज का सफाई कर्मचारियों को तोहफा, स्वच्छता रेटिंग के आधार पर मिलेगा पुरस्कार

शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही जन्मदिन पर सफाई कर्मचारियों को तोहफा देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement
Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • आज है मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन
  • जन्मदिन पर सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए तय किया गया है कि जिन शहरों की स्वच्छता रेटिंग 1 स्टार रहेगी वहां के सफाई कर्मियों को 1 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

वहीं, 3 स्टार रेटिंग वालों को 3 हज़ार रुपए, 5 स्टार रेटिंग वालों को 5 हज़ार रुपए और 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों के सफाई कर्मियों को 7 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब मध्यप्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने 150 रुपये का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता कार्य और संवाद कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजासन बस्ती में पहले तो स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और उसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

बता दें कि हाल ही में शिवराज तब चर्चा में आए थे जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में शिवराज एक शख्स को यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति की स्वीकारोक्ति बता रहे हैं.

वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शख्स उनसे उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है. लेकिन थोड़ा मुकाबला है'. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है और दोनों चुनावी राज्यों में भाजपा की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement