कलेक्टर को गृहमंत्री की नसीहत, अफसरी छोड़ राजनीति करें

नरसिंहपुर कलेक्टर सीबी चक्रवर्ती के फेसबुक पोस्ट से एमपी के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह खासे नाराज हैं. इस नाराजगी की वजह है सीबी चक्रवर्ती का वो पोस्ट जो उन्होंने फेसबुक पर लिखा.

Advertisement
हाल ही में हुई थी आरएसएस-बीजेपी की बैठक हाल ही में हुई थी आरएसएस-बीजेपी की बैठक

प्रियंका झा / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

नरसिंहपुर कलेक्टर सीबी चक्रवर्ती के फेसबुक पोस्ट से एमपी के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह खासे नाराज हैं. इस नाराजगी की वजह है सीबी चक्रवर्ती का वो पोस्ट जो उन्होंने फेसबुक पर लिखा. दरअसल हाल ही में संपन्न हुई RSS-BJP की समन्वय समिति की बैठक में अफसरशाही पर लगाम लगाने की बात हुई. इसके अगले ही दिन कई IAS के तबादले हो गए और उनमें से एक थे नरसिंहपुर कलेक्टर सीबी चक्रवर्ती. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा 'अगर कथित बुद्धिजीवियों ने भ्रष्टाचार से घृणा की होती, आईएएस के प्रति घृणा के बजाए तो अब तक भ्रष्टाचार कम हो चुका होता'.

Advertisement

इस पोस्ट से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भुपेंद्र सिंह इतने नाराज हुए कि उन्होने सीबी चक्रवर्ती को कलेक्टरी छोड़ नेतागिरी करने की सलाह दे डाली. गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह से बयानबाजी करना सेवा शर्तों का उल्लंघन है और कार्रवाई की श्रेणी में आता है. अगर फिर भी उनको समाजसेवा का शौक है तो उन्हे राजनीति में आना चाहिए. गृहमंत्री ने तो बकायदा ये तक कह दिया कि वो उनको बीजेपी का टिकट भी दिला देंगे.

इससे पहले सीबी चक्रवर्ती के तबादले से नाराज नरसिंहपुर के लोग सड़क पर उतर आए थे और आक्रोश रैली निकाल सिस्टम पर गुस्सा उतारा था. भ्रष्टाचार के विरोध में नारे लगाते लोग क्लेक्टरेट पहुंचे और यहां कलेक्टर नहीं मिले तो पूरा लावलस्कर कलेक्टर बंगले पर जा पहुंचा. कलेक्टर ने बमुश्किल लोगों को रवाना किया. महज चार महीने का कार्यकाल नरसिंहपुर जिले के इतिहास में दर्ज हो गया.

Advertisement

इससे पहले भी नरसिंहपुर कलेक्टर सिबि चक्रवर्ती तमिलनाडु में जयललिता को विधानसभा चुनाव में जीत पर फेसबुक पर बधाई देने के बाद विवादों में आ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement