मध्य प्रदेशः रीवा में तेज बारिश से गिरा कच्चा मकान, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया था. हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है.

Advertisement
एक ही परिवार के चार की मौत एक ही परिवार के चार की मौत

रवीश पाल सिंह / विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल
  • ग्रामीणों ने मलबे से निकाले चारों के शव

भारी बारिश कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है तो शहरों में सड़कों पर जलजमाव और सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं. गांवों के लिए ये बारिश आफत भरी सिद्ध हो रही है. मध्य प्रदेश के रीवा में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा. 1 अगस्त को रीवा जिले के घुचियारी बहेरा गांव में कच्चा मकान गिर गया जिससे उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में हुआ. बताया जाता है कि मनोज पांडेय अपनी मां और बच्चों के साथ घुचियारी बहेरा गांव के अपने कच्चे मकान में रहते थे. रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी. तेज बारिश के कारण सभी लोग अपने-अपने घर में ही थे. मनोज पांडेय भी अपनी मां और बच्चों के साथ घर में ही थे.

तेज आवाज सुनकर पहुंचे थे गांववाले

तेज बारिश के बीच अचानक तेज आवाज हुई. तेज आवाज सुनकर गांव के लोग घर से निकल उस दिशा में दौड़ पड़े जिधर से आवाज आई थी. लोग जब मौके पर पहुंचे तो मनोज पांडेय का घर गिरा पड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी और आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने मलबे से 35 साल के मनोज पांडेय और उनकी मां समेत पांच लोगों को निकाला.

Advertisement

मनोज पांडेय, उनकी मां 60 साल की केमली पांडेय, 8 साल की काजल और 7 साल की आंचल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि श्रेजल गंभीर रूप से घायल है. घायल श्रेजल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया था. हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने रीवा समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक रविवार और सोमवार को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, मंदसौर, अशोकनगर और ग्वालियर में 215 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सतना, गुना, श्योपुर, छतरपुर और टीकमगढ़ में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement