MP: मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, 88 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा माफ

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement
shivraj singh chauhan shivraj singh chauhan

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • 88 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ
  • सफाई कर्मचारियों को दिया था तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा के सदन में बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के 88 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा. 

दरअसल, मुख्यमंत्री सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य दे रहे थे, उसी दौरान उन्होंने यह बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के समय में आए बिजली बिलों को माफ किया जाएगा. कोविड काल के दौरान आए 88 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए जाएंगे. इसकी राशि करीब 6,400 करोड़ रुपए होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि जिन लोगों ने इस दौरान बिजली बिल जमा कर दिए हैं उनकी राशि को आने वाले बिलों में समायोजित कर दी जाएगी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि '48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के अंतर्गत 189 करोड़ रुपए का बिजली बिल जमा किया था. अब वह यह महसूस ना करें कि हम तो ठगे गए अब हमारा क्या होगा. इसलिए मैं आज यह फैसला भी कर रहा हूं कि उन्होंने जितने पैसे जमा किए हैं वह आगे बिजली के बिलों में समायोजित कर लिए जाएंगे.'

बता दें कि हाल ही में 5 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए तय किया गया है कि जिन शहरों की स्वच्छता रेटिंग 1 स्टार रहेगी वहां के सफाई कर्मियों को 1 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement