MP: 60 फीट ऊंचा घोंसला! 2 हज़ार पक्षियों को मिलेगा आसरा

आपने यूं तो पक्षियों के कई प्रकार के घोंसले देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में करीब 60 फीट ऊंचे 2 घोसलें तैयार हो रहे हैं जहां करीब 2 हज़ार पक्षियों के रहने की व्यवस्था रहेगी. 

Advertisement
60 फीट ऊंचा घोंसला 60 फीट ऊंचा घोंसला

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 60 फीट ऊंचा घोंसला हो गया वायरल
  • एमपी में 2 हज़ार पक्षियों को मिलेगा आसरा

आपने यूं तो पक्षियों के कई प्रकार के घोंसले देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में करीब 60 फीट ऊंचे 2 घोसलें तैयार हो रहे हैं जहां करीब 2 हज़ार पक्षियों के रहने की व्यवस्था रहेगी. 

2 हज़ार पक्षियों को मिलेगा आसरा

उज्जैन में गुजरात के श्रीराम कबूतर घर ट्रस्ट के द्वारा दो पक्षीघरों का निर्माण कराया गया है. इनकी ऊंचाई लगभग 60 फीट है. इन पक्षीघरों में 2000 पक्षियों को बसेरा मिलेगा. गुजरात के वाघ जी महाराज पक्षियों के घर बनाने को पूरे भारत में पिछले 40 साल से एक अभियान के रूप में चला रहे हैं.

Advertisement

वनों और पेड़ों की कटाई के चलते लगातार पक्षियों के आशियाने कम होता देख वाघ जी ने पक्षी घर बनवाना शुरू किया था. उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर परिसर में फिलहाल ऐसे 2 बड़ी मीनार की तरह दिखने वाले घोंसले बनकर तैयार हैं. इनमें लगभग 650 घोंसले हैं. हर एक घोंसले में दो से तीन पक्षी रह सकते हैं.

क्या है इस घोंसले की खासियत?

इस बारे में आजतक से बात करते हुए मंगलनाथ मंदिर के पुजारी राजेन्द्र भारती ने बताया कि 'वाघ जी महाराज ने मंदिर परिसर में इस तरह के घोंसले बनाने की भावना व्यक्त की थी. मंदिर समिति और मंगलनाथ मंदिर का महंत होने और सेवा के दृष्टिकोण से हमने उस संकल्प में उन्हें सहयोग किया और उन्होंने उसे मूर्त रूप दिया.

आज के दिन 60- 65 फीट की हाइट में एक स्तंभ के रूप में बहुत सुंदर तरीके से निर्माण किया. उनके इस अभियान से यह प्रेरणा मिलती है कि हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की तो हम प्रकृति का क्या संरक्षण कर सकते हैं और क्या पोषण दे सकते हैं? पक्षियों के रहने के लिए इससे बढ़िया और कोई जगह हो नहीं सकती दाना मिलता है ,पानी मिलता है. यहांं अन्य पक्षियों के द्वारा शिकार से भी बचते हैं'. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement