MP:'हल्के फ्रैक्चर' के बाद दिल्ली आईं मंत्री, BJP ने पूछा इंदौर में इलाज नहीं हो सकता था क्या ?

Madhya Pradesh में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस के हर फैसले और एक्शन पर नजर बनाए हुए है और उस पर लगातार प्रतिक्रिया भी दे रही है. हाल ही में कमलनाथ सरकार की एक मंत्री को हल्के फ्रैक्चर के बाद दिल्ली के AIIMS भेजे जाने पर विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement
इलाज के लिए विजयलक्ष्मी साधो के दिल्ली आने पर मचा विवाद (फोटो-रवीश) इलाज के लिए विजयलक्ष्मी साधो के दिल्ली आने पर मचा विवाद (फोटो-रवीश)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस के हर फैसले और एक्शन पर नजर बनाए हुए है और उस पर लगातार प्रतिक्रिया भी दे रही है. हाल ही में कमलनाथ सरकार की एक मंत्री को हल्के फ्रैक्चर के बाद दिल्ली के AIIMS भेजे जाने पर विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा है कि ऐसा कौन सा इलाज था जो इंदौर में नहीं हो सकता था.

Advertisement

अभी तक सरकारी खर्चे को कम किए जाने का दम भर रही मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार पर अब वीआईपी होने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी साधो इंदौर में कार्यक्रम के दौरान गिरने के बाद घायल हो गई थीं. साधो को आनन फानन में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उनके हाथ मे हल्का फ्रैक्चर पाया गया. यहां आपको ये बता दें कि हल्के फ्रैक्चर की जानकारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने खुद अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर के दी. मंत्री साधो ने कहा कि 'मैं ठीक ठाक हूं भइया, मुझे कुछ नही हुआ है. मामूली सा फ्रैक्चर है ठीक हो जाएगा'.

'इंदौर में हो सकता था फ़्रैक्चर का इलाज'- बीजेपी

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब इस मामूली फ्रैक्चर के लिए उन्हें इंदौर से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया तो विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना तो की, लेकिन सवाल भी उठाया कि महानगर और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को में क्या ऐसा कोई अस्पताल नहीं था कि मामूली फ्रैक्चर का इलाज वहां कराया जा सके.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, 'आदरणीय मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं के साथ जरूर यह सवाल उठता है मध्य प्रदेश में तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, चाहे वह कस्बा हो या शहर, और इंदौर तो वह शहर है जहां डेडीकेटेड ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देहदान करने वालों के अंग प्रत्यारोपण का भी काम होता है. तो कम से कम मध्य प्रदेश को बदनाम करने का काम ना करें. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य की सुविधाएं भरपूर हैं और इंदौर जैसे महानगर में तो आसपास के प्रांत के लोग इलाज कराने आते हैं'.

कांग्रेस ने बीजेपी के बयान को निंदनीय बताया

कांग्रेस ने बीजेपी के बयान की निंदा की और कहा कि स्वास्थ्य के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का उदाहरण देते हुए कहा कि विरोधी दल के होने के बावजूद कांग्रेस के सभी नेता अरुण जेटली के उत्तम स्वास्थ की कामना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जब विषय स्वास्थ्य का आता है तो तो उसमें कभी भी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए. हमने देखा अरुण जेटली अमेरिका गए इलाज के लिए लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि देश कैसे चलेगा. जब बात स्वास्थ्य की है तो जो उनके परिवार को ठीक लगे सबको स्वीकार करना चाहिए अगर विजयलक्ष्मी साधो कहीं भी गई हों तो बीजेपी के लोगों यह कहना चाहिए कि वह जल्दी स्वस्थ हों.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement