सरकार पर छाए संकट के बीच कमलनाथ कर रहे ताबड़तोड़ नियुक्तियां

मध्य प्रदेश में सरकार पर छाए संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ एक के बाद संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कैबिनेट की बैठक कर मुख्य सचिव बदलने से लेकर तीन नए जिले बनाने तक का फैसल कर दिया है. कमलनाथ के ताबड़तोड़ फैसलों के चलते शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में जाकर इन नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला किया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

  • मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर छाया संकट
  • MP महिला आयोग की अध्यक्ष बनीं सोभा ओझा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे से एक तरफ राज्य सरकार पर संकट छाया हुआ है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ संवैधानिक पदों पर लगातार नई नियुक्तियां कर रहे हैं. पिछले 3 दिन में कमलनाथ सरकार ने दूसरी कैबिनेट बैठक कर कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने से लेकर तीन नए जिला बनाने जैसे अहम फैसले लिए हैं. इसी का नतीजा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर सरकार की ओर से जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में तीन नए जिला बनाने का फैसला किया है, जिनमें मैहर, चाचौड़ा और नागदा को नया जिला बनाए जाने की मंजूरी दी है. इसी के साथ अब मध्य प्रदेश में अब 55 जिले हो गए. कमलनाथ ने इस फैसले से राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश की है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से मैहर जिला बनाए जाने की मांग करते रहे हैं तो दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी चाचौड़ा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे थे. वहीं, नागदा को जिला बनाने की मांग विधायक दिलीप सिंह गुर्जर कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: संकट में सरकार कमलनाथ के फोकस पर बागियों का परिवार, दिग्विजय-केपी सिंह सक्रिय

मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां करने का फैसला किया. इसमें कांग्रेस नेता शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया तो अभय तिवारी मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जेपी धनोपिया राज्य पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया तो गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Advertisement

कमलनाथ ने सोमवार को एम गोपाल रेड्डी को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है. उन्होंने सोमवार रात को ही कार्यभार संभाल लिया. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रहे सुधि रंजन मोहंती को प्रशासन अकादमी का डीजी नियुक्त किया गया है. मुख्य सचिव के बदले जाने को लेकर शिवराज सिंह चौहान राजभवन में दस्तक दी है.

ये भी पढ़ें: SC में बोले कांग्रेस के वकील- मानवता के सबसे बड़े संकट से जूझ रही दुनिया, क्या फ्लोर टेस्ट जरूरी

शिवराज ने कहा कि रातोरात चीफ सेक्रेटरी बदले जा रहे हैं, जैसे इनके घर की खेती हैं. ये सभी नियुक्तियां असंवैधानिक हैं. आरोप लगाया है कि चीफ सेक्रेट्री के पद पर दागी अफसर की नियुक्ति की गई. बिजली नियामक आयोग अध्यक्ष के पद पर भी ऐसे ही अधिकारी की नियुक्ति की कोशिश कर रही है. ये तो ऐसे हो रहा है जैसे कोई फौज हारती है, तो जाते-जाते जितना लूट सको लूट लो. ये बिल्कुल गलत है. इसलिए ये सभी नियुक्तियां रद्द होनी चाहिए.

वहीं, कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक कर रजिस्ट्री में ऑनलाइन स्टांप खरीदने वालों को स्टांप ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया. इसमें स्टांप वेंडर को मिलने वाली डेढ़ प्रतिशत की छूट भी जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. पहले चरण में जबलपुर के कोर्ट में कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा- मुख्यमंत्री पेयजल योजना, सरदार सरोवर परियोजना समेत अन्य मुद्दों पर भी जरूरी फैसले लिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement