एमपी: इंदौर में कोरोना के 55 नए केस, अब तक 4,246 संक्रमित

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं. केवल इंदौर में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,246 हो गई है.

Advertisement
इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI) इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • इंदौर में 3,149 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक
  • जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

मध्य प्रदेश का इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में इंदौर में कोरोना संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,246 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 2,439 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 55 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि एक 80 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है, वहीं 74 वर्षीय महिला भी कोरोना से जंग हार गई है. हालांकि अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी है कि मौत कब हुई है.

Advertisement

इन चार मौतों के बाद से ही जिले में अब तक 189 लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. 55 नए केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,246 हो गई, जिसमें से 3,149 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट 74 फीसदी है. वहीं कोरोना मृत्युदर 4.45 फीसदी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement