मध्य प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर को लेकर बवाल हो गया. दरअसल, होशंगाबाद में होने वाले राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए छपे निमंत्रण कार्ड में दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर छप गई है.
इसका कांग्रेस ने विरोध किया. इस विरोध के बाद नया निमंत्रण कार्ड छपवाया गया. होशंगाबाद में आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. पुलिस लाइन मैदान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश आज अपना 64वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश एक लंबा सफर तय कर चुका है. यह एक शानदार राज्य है. सिर्फ इसलिए नहीं कि यहां शांतिपूर्ण सांस्कृतिक विविधता है, मोहक जैव-विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य है या लुभावने स्मारक है. यह अपने शांतिप्रिय और मेहनती लोगों के कारण अद्वितीय है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि निस्संदेह, मध्यप्रदेश का सौंदर्य सबको सम्मोहित कर देता है. नर्मदा नदी का निर्मल प्रवाह, स्वतंत्र विचरण करते टाइगर, कान्हा नेशनल पार्क की अद्भुत सुंदरता, पत्थरों पर अंकित कविता खजुराहो, अद्भुत महेश्वरी और चंदेरी साड़ी, सांस्कृतिक विविधता और भी बहुत है यहां. उन्होंने कहा कि छह दशकों की यात्रा के बाद हम बेहतर भविष्य के लिए नई रणनीतियां तैयार कर रहे हैं.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश आगे क्यों नहीं बढ़ सकता जब यहां के लोग मेहनती है. हम हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बन सकते हैं. हमारे विश्वविद्यालय उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं. हमारा पर्यटन तेजी से पनप सकता है. औद्योगिक विकास में हम नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. हमारे उत्साही और प्रतिभाशाली युवा चमत्कार कर सकते हैं. हमारे किसान अपने कौशल से कमाल कर सकते हैं.
aajtak.in