एमपी: चीनी एजेंट बताने पर कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को लीगल नोटिस भेजा है. दोनों नेताओं ने कमलनाथ को चीन का एजेंट कहा था.

Advertisement
कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

  • चीन का एजेंट कहलाने पर भड़के कमलनाथ
  • बीजेपी नेताओं को भेज दिया है लीगल नोटिस
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस दोनों नेताओं के उस बयान के लिए भेजा गया है, जिसमें दोनों नेताओं ने कमलनाथ पर चीन का एजेंट होने का आरोप लगाया था.

बुधवार को वरुण तन्खा की लॉ फर्म वीएसए लीगल के जरिए वीडी शर्मा और प्रभात झा को लीगल नोटिस दिया गया है. लीगल नोटिस में कहा गया है कि 'यह बड़े खेद की बात है कि बिना पूरी जानकारी के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन पर अनर्गल आरोप लगाए कि उन्होंने केंद्र में वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहते हुए चीन के हित में कार्य किया.'

Advertisement

दोनों नेताओं को भेजे लीगल नोटिस में कहा गया है कि 'उनके बयानों से कमलनाथ जैसे राष्ट्रीय कद के नेता की छवि को नुकसान पहुंचा है. इसलिए उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी होगी. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कमलनाथ कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे.'

ज्योतिरादित्य सिंधियाः कांग्रेसी दिग्गज जिसके पार्टी बदलते ही पलट गई कमलनाथ की सत्ता

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में प्रभात झा ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि कमलनाथ चीन का एजेंट बनकर वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे. इसके अलावा प्रभात झा ने कहा था कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की पार्टी कांग्रेस के बीच एक समझौता हुआ कि भारत में जो सामान सहजता से उपलब्ध है, उसका आयात बढ़ाया जाए. ऐसा करने से चीन को जो लाभ हुआ, उस पैसे से कांग्रेस की मदद की गई और पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में भी भेजा गया.

Advertisement

शिवराज और कमलनाथ के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, पाप और धर्म पर लिखीं ये बातें

उन्होंने कहा था कि यह एक नेशनल क्राइम है. इसके जिम्मेदार उस समय के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में पूरे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले जलाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement