मध्य प्रदेश के बैतूल में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. बैतूल एसडीएम सीएल चनाप और आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की गाड़ी आपस में टकरा गईं. इस घटना में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में आमला विधायक के सुरक्षा गार्ड विवेक वर्मा को चोट लगी. साथ ही उनके सहायक अर्पण त्रिवेदी को भी मामूली चोट आई है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोबर गैस प्लांट और स्कूल भवन का लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोलर ग्राम बांचा के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापसी में नीम पानी के पास उनके काफिले में चल रहे दर्जनों वाहनों में से एक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.
इस दौरान पीछे से आ रही आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का वाहन टकरा गया. अचानक हुए इस हादसे से वाहन में बैठे सांसद दुर्गादास उइके, डॉ अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक के निज सहायक अर्पण त्रिवेदी बाल बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार, आमला विधायक के निजी सहायक अर्पण त्रिवेदी को मामूली चोट आई है. हालांकि सांसद दुर्गादास उइके हादसे में सकुशल हैं. एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि नीमपानी के पास अचानक ब्रेक लगने से काफिले में चल रहे उनका और आमला विधायक का वाहन आपस में भिड़ गया था. इसके बाद काफ़िला हेलीपैड रवाना हो गया.
राजेश भाटिया