मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद नतीजे आ गए हैं. यहां की भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस के पीसी शर्मा से है. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार को 67323 मत पाकर जीत हासिल हुई. बीजेपी उम्मीदवार को 60736 वोट मिले.
भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाली भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां के विधायक उमाशंकर गुप्ता शिवराज सराकर में कैबिनेट में मंत्री हैं. इस सीट पर ज्यादातर वक्त बीजेपी का ही कब्जा रहा है. यहां पर करीब 2 लाख 85 हजार मतदाता हैं.
Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
इस सीट पर 25 से 30 हजार कायस्थ, 35 हजार ब्राह्मण और 30 हजार के करीब मुस्लिम आबादी है. परिसीमन से पहले 1998 में कांग्रेस के पीसी शर्मा ने यहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. उसके बाद से इस सीट पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की है.
2013 और 2008 के नतीजे
2013 के चुनाव में बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस के संजीव सक्सेना को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. उमाशंकर गुप्ता को इस चुनाव में 71167 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के संजीव सक्सेना को 52969 वोट मिले थे.
Madhya Pradesh Election Results Live Updates: देखें हर सीट का हाल
इससे पहले 2008 के चुनाव में भी बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता ने जीत हासिल की थी. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस के ही संजीव सक्सेना को हराया था. 2013 के मुकाबले उमाशंकर ने इस चुनाव में ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी और 26 हजार से ज्यादा वोटों से संजीव सक्सेना को हराया था.
MP में 2013 के नतीजे
मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable
aajtak.in