कमलनाथ के शपथ ग्रहण में दिखेगी महागठबंधन की झलक, राहुल गांधी समेत आएंगे ये बड़े नेता

भोपाल में कमलनाथ की ताजपोशी की तैयारी हो रही है. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद कोई कांग्रेसी मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है इसलिए इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया जा रहा है.  पूरे प्रदेश से इसमे करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
कमलनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारी (Photo:aajtak) कमलनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारी (Photo:aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

कमलनाथ सोमवार को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 15 साल के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली है ऐसे में कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. यहां तक कि भोपाल से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की झलक भी दिखायी जाएगी और इसलिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement

भोपाल में कमलनाथ की ताजपोशी की तैयारी हो रही है. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद कोई कांग्रेसी मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है, इसलिए इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया जा रहा है.  पूरे प्रदेश से इसमे करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

महागठबंधन की दिखेगी झलक

ये शपथ ग्रहण भले ही भोपाल में होगा लेकिन इससे निशाना दिल्ली पर रहेगा. कमलनाथ के शपथ ग्रहण में आने वाले नेताओं की लिस्ट देख कर इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. कमलनाथ के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, चन्द्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एचडी देवेगौड़ा, एच डी कुमारस्वामी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, कनिमोझी, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, दिनेश त्रिवेदी, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, वी नारायनस्वमी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. खुद कांग्रेस की मानें तो मध्यप्रदेश में बदलाव के बाद अब केंद्र में बदलाव की तैयारी है.

Advertisement

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अब इतने सारे नेता एक साथ एक ही मंच पर होंगे तो जाहिर है सुरक्षा के भी इंतजाम उसी स्तर के होंगे क्योंकि शपथ ग्रहण में एसपीजी, एनएसजी और जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेताओं की फौज आ रही है. शपथ ग्रहण के लिए 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सभास्थल के आसपास तैनात रहेंगे. वहीं,  दूसरे जिलों से 600 अन्य पुलिसकर्मियों का बल भी मंगवाया गया है. यहां 10 IPS स्तर के अफसर तैनात रहेंगे. शपथ ग्रहण के लिए वीआईपी नेताओं के लिए 5 हैलीपेड बनाए गए हैं जिनमें से 1 राहुल गांधी के लिए रिजर्व रहेगा. वहीं,  2 हेलीपैड रनिंग अवस्था मे रहेंगे जहां बाकी नेताओं के चॉपर आएंगे. 2 हेलीपैड आपात स्थिति के लिए रिजर्व रहेंगे.

संजय गांधी के पोस्टर भी लगे

कमलनाथ इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के बेहद करीबी थे. दोनों की दोस्ती इतनी मजबूत थी कि इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था. अब भले ही संजय गांधी इस दुनिया मे नही हैं लेकिन उनके दोस्त कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में संजय गांधी के पोस्टरों की भरमार है.

साफ है कांग्रेस को ये मौका 15 साल बाद मिला है और वो भी लोकसभा चुनाव से पहले इसलिए कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि मध्यप्रदेश की जीत को 2019 में भी भुनाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement