पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के मंच से कांग्रेस का खिलेगा 'कमल' सत्र में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की भावना भी हिंदुत्व की है लेकिन पार्टी ने इसे कभी राजनीति का जरिया नहीं बनाया. आज अगर हम अपनी भावना के तहत मंदिर जा रहे हैं तो बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. क्या बीजेपी ने हिंदू धर्म का ठेका ले रखा है.
कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी ने फरवरी में कहा था कि उनकी भावना है कि वो कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाएं. वे गए लेकिन बीजेपी ने उसपर भी सवाल उठाए. कमलनाथ ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन कभी उसका प्रचार नहीं किया. कभी मीडिया में इसे मुद्दा नहीं बनाया.
शिवभक्त राहुल, नर्मदाभक्त कांग्रेस के पोस्टर पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसे पोस्टर हम नहीं लगा रहे लेकिन हमारे कार्यकर्ता अगर लगा भी रहे हैं तो ये उनकी भावना है लेकिन बीजेपी को इसमें आपत्ति क्यों हो रही है. क्या बीजेपी ने हिंदू धर्म का ठेका ले रखा है जिसकी वो होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर बनकर बैठ गई है. कमलनाथ ने कहा कि आज मैं मंदिर भी जाता हूं तो मीडिया वहां पहुंच जाती है लेकिन हम हमेशा से मंदिर जाते रहे हैं इसमें नया क्या है. इसमें बीजेपी या किसी को भी आपत्ति क्यों होनी चाहिए.
गौरतलब है कि पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के तहत राजधानी भोपाल में सजे मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं, राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए साधु-संतों व अन्य हस्तियों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. इस मंच पर जो हस्तियां जुटीं उनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि मौजूद थे.
श्याम सुंदर गोयल