MP: असली सोने का लालच दिखाकर बेचते थे नकली Gold, ठगी की रकम से पॉश इलाकों में खरीदी प्रॉपर्टी, दो गिरफ्तार

Indore News: शातिर ठग एक केमिकल की मदद से नकली सोना बनाते थे और उसे बचेकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे. उन पैसों से शहर के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी खरीद लेते थे.

Advertisement
इंदौर पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग. इंदौर पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग.

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर ,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • इंदौर के पॉश इलाकों में ठगों ने बनाई प्रॉपर्टी
  • केमिकल से बनाते थे नकली सोना

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को असली सोने का लालच देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते थे लेकिन बदले में उन्हें नकली सोना थमा देते थे. 

भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष के मुताबिक, एक फरियादी ने शिकायत दी थी कि उसको नकली सोना बेचकर ठगों ने 24 लाख रुपए हड़प लिए हैं. इस मामले में जांच शुरू की गई. इस दौरान पाया गया कि एक गिरोह ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. नकली सोना बेचकर ठगी में मिली मोटी रकम से इन्होंने इंदौर के कई पॉश इलाकों में संपत्तियां खरीद ली थी.

Advertisement

गिरोह के लोग पहले लोगों का भरोसा जीतने के लिए सोने का छोटा-सा टुकड़ा उन्हें दिखाते थे और जब लालच के चलते कोई खरीददार बनने तैयार हो जाता, तो उससे मोटी रकम वसूल लेते थे. इसके बाद जो सोना देते थे, वह नकली होता था. इस तरह गिरोह ने कई लोगों के साथ नकली सोने के नाम पर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया, जिसके बाद इंदौर के अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए और आखिरकार आरोपी भंवरकुआं पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 

ठगी के आरोप में पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ मित्रानंद और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन्होंने बताया है कि केमिकल की मदद से यह लोग नकली सोना बनाते थे. पूछताछ में इन्होंने एक महिला का भी नाम बताया है जो फिलहाल फरार चल रही है. 

Advertisement

(इंदौर से धर्मेंद्र का इनपुट)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement