MP: आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

मध्यप्रदेश के धार जिले के शरीकपुरा गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जलने से मौत हो गई. वहीं एक महिला बुरी तरह घायल हो गई हैं.

Advertisement
आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

केशव कुमार

  • धार,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मध्यप्रदेश के धार जिले के शरीकपुरा गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जलने से मौत हो गई. वहीं एक महिला बुरी तरह घायल हो गई हैं.

घर आए दो मेहमानों की भी मौत
शरीकपुरा गांव में रहने वाले शेर सिंह के घर में बीती रात अचानक आग लग गई . इस आग के भड़कने से शेरसिंह, उनकी बेटी कुसुम और घर आये दो मेहमान चांदनी और राज की भी मौत हो गई. वहीं शेर सिंह की पत्नी राजकुंवर बाई बुरी घायल हो गई. बाकानेर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनको बेहतर इलाज के लिए मनावर रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

हादसे की वजहों का नहीं हुआ खुलासा
हादसे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. गांव वाले आग लगने की वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने पर मनावर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement