छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री क्यों चढ़ाना चाहते हैं 101 बकरे

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान टी एस सिंहदेव बोलते दिख रहे हैं कि वह काम पूरा होने पर 101 बकरे की बलि चढ़ाएंगे.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (File Photo) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (File Photo)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • टीएस सिंहदेव का वीडियो वायरल
  • बोले- ये मन्नत नहीं पारंपरिक सभ्यता

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान टी एस सिंहदेव बोलते दिख रहे हैं कि वह काम पूरे होने पर 101 बकरे चढ़ाएंगे. ये बात उन्होंने खोपा धाम में पूजा के बाद कही थी. 

दरअसल, टीएस सिंहदेव सूरजपुर में एक फुटबाल मैच के आयोजन में गए थे. यहां मंच से भाषण देते समय उन्होंने कहा कि ' इतने बड़े देवता के बैगा को आपने सरपंच की जिम्मेदारी दी तो हमारे स्थानीय सरपंच जी जिनके सामने मैंने मन्नत मांगी है, हालांकि मैं मन्नत नहीं मांगता और खास कर अपने लिए लेकिन आज 101 बकरे की बात करके गया हूं अगर हो गया पूरा तो 101 बकरा चढ़ाना पड़ेगा'. 

Advertisement

हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो बाद में पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि 'बकरे की बलि देने की बात उनकी पारंपरिक सभ्यता से जुड़ी हुई है और इस पर मन्नत जैसी कोई बात नहीं'. यही नहीं सिंहदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई मन्नत नहीं है'. 

यह है खोपा धाम की मान्यता
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में खोपा धाम की विशेष मान्यता है. यहां दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं. मान्यता है कि इस दरबार से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता है. मन्नत पूरी होने पर यहां बकरे और मुर्गे की बलि दी जाती है. खास बात यह है कि खोपा धाम में पूजा पंडित नहीं बल्कि बैगा जाति के लोग ही करते हैं क्योंकि मान्यता है कि यहां पूजा की इजाज़त सिर्फ इन्हें ही दी गई थी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement