बीजेपी के एल गणेशन ने एमपी से राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार एल गणेशन ने नामांकन दाखिल कर दिया. एल गणेशन ने शुक्रवार को भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के सामने अपना नामांकन दाखिल किया.

Advertisement
एल गणेशन ने भरा नामांकन एल गणेशन ने भरा नामांकन

सबा नाज़ / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार एल गणेशन ने नामांकन दाखिल कर दिया. एल गणेशन ने शुक्रवार को भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के सामने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन भरने के दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य मंत्री भी मौजूद थे. दो दिन पहले ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एल गणेशन के नाम की घोषणा की थी. गणेशन बीजेपी तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.

Advertisement

राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है. अगर इस दौरान कोई और प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं करता तो गणेशन सीधे राज्यसभा पहुंचेगे लेकिन किसी और प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल होने की सूरत में 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. आपको बता दें कि नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर ये उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में जो भी जीतेगा उसका कार्यकाल नजमा हेपतुल्ला के बचे हुए कार्यकाल यानी 2 अप्रैल 2018 तक के लिए ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement