पीएम मोदी ने ली BJP के राज्यसभा सांसदों की क्लास, सौंपा ये जिम्मा...

बीजेपी राज्यसभा सांसदों के लिए अब पार्टी ने काम खोज निकाला है पहली बार पार्टी के राज्यसभा सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने क्लास ली. सांसदों से उनके अब तक के काम का ब्यौरा लिया गया और हिदायत दी गई की अब वो अपने क्षेत्र से हटकर उन इलाकों में काम करके दिखाए जहां पार्टी ने जीत का खाता नहीं खोला है.

Advertisement
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

सबा नाज़ / रीमा पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

बीजेपी राज्यसभा सांसदों के लिए अब पार्टी ने काम खोज निकाला है पहली बार पार्टी के राज्यसभा सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने क्लास ली. सांसदों से उनके अब तक के काम का ब्यौरा लिया गया और हिदायत दी गई की अब वो अपने क्षेत्र से हटकर उन इलाकों में काम करके दिखाए जहां पार्टी ने जीत का खाता नहीं खोला है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों से समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने की दिशा में काम करने को कहा. मोदी ने बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों की बैठक में अपने समापन भाषण में कहा, 'आप जिस राज्य से भी आते हैं, आपको उसके मुद्दों को उठाना चाहिए. आपको समाज के सभी वर्गों, खासतौर पर गरीबों और वंचितों को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभानी चाहिए.' बीजेपी के सभी 52 राज्यसभा सदस्यों ने बैठक में भाग लिया जिसे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया.

संगठन का विस्तार करने की नसीहत
मोदी ने राज्यसभा सदस्यों की इस तरह की पहली बैठक में कहा कि पार्टी ने उन्हें विशेष पहचान का मंच दिया है और उन्हें नए क्षेत्रों से लोगों को पार्टी की ओर लाने की दिशा में काम करना चाहिए. मोदी ने कहा कि राज्यसभा सदस्य संगठन का विस्तार करने में भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे एक-एक लोकसभा सीट अपनाने को कहा था जहां 2014 में बीजेपी हार गई थी. शाह ने कहा कि वह उस लोकसभा के सांसद की तरह क्षेत्र में कामकाज करें ताकि अगले चुनावों में वहां से पार्टी जीत सके.

Advertisement

सोशल मीडिया पर रहा फोकस
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि जनता के बीच केंद्र की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए कड़े परिश्रम की जरूरत है. सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी गई. बैठक में बाकायदा सोशल मीडिया पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया ताकि सांसदों को ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव होने का तरीका पता चले. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में पीएम मोदी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड फिर तैयार करेंगे और मुमकिन है कि भविष्य में संसद में दुबारा वापसी उसी के आधार पर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement