स्पाइसजेट स्टाफ के व्यवहार से खफा हुईं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर, अथॉरिटी से की शिकायत

शनिवार शाम सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से भोपाल आ रही थीं लेकिन इस दौरान सीट को लेकर क्रू मेंबर से विवाद हो गया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आरोप है कि जो सीट उन्हें दी गई थी, विमान में दाखिल होने के बाद उसे बदल दिया गया.

Advertisement
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो- पीटीआई) बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो- पीटीआई)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

  • स्पाइस जेट एयरलाइन कंपनी के क्रू मेंबर पर खराब व्यवहार करने का आरोप
  • एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बीजेपी सांसद को मामले की जांच का आश्वासन दिया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बयानबाजी नहीं है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्पाइस जेट एयरलाइन कंपनी के क्रू मेंबर पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

दरअसल शनिवार शाम सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से भोपाल आ रही थीं लेकिन इस दौरान सीट को लेकर क्रू मेंबर से विवाद हो गया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आरोप है कि जो सीट उन्हें दी गई थी, विमान में दाखिल होने के बाद उसे बदल दिया गया. इस दौरान क्रू मेंबर के साथ काफी वाद-विवाद हो गया. खैर वो किसी तरह भोपाल तो पहुंच गईं लेकिन विमान से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर से स्टाफ की शिकायत कर दी.   

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्पाइसजेट के स्टाफ यात्रियों पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सीट पर विवाद के बाद जब उन्होंने स्टाफ से नियम पुस्तिका मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मैंने इसकी लिखित शिकायत एयरपोर्ट डायरेक्टर से की.

बीजेपी सांसद ने बाद में मीडिया को बताया, 'एक जागरुक नागरिक और नेता होने के नाते मुझे जो गलत लगा उसकी शिकायत की और हर आम आदमी को यही करना चाहिए. नियम विरुद्ध कार्य होने पर जागरुक नागरिक का कर्तव्य है कि वो उसके खिलाफ शिकायत करें.'

Advertisement

हालांकि शिकायत मिलने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बीजेपी सांसद को मामले की जांच का आश्वासन दिया है. बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में भोपाल के कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज ना होने पर पुलिस अधिकारियों के सामने धरना दिया था. वो कड़कड़ाती ठंड में पुलिस स्टेशन के बाहर 2 घंटे तक धरने पर बैठी रही. बाद में बीजेपी आलाकमान के कहने पर उन्होंने धरना खत्म किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement