लॉकडाउन ने रोजगार पर लगाया लॉक, दुकानदार ने सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के इंदौर में देश का सबसे सख्त लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी रोजगार के साधनों पर लॉक लग गया है. चाय की दुकान चला रहे एक शख्स ने अपनी व्यथा सुनाते हुए आपबीती बताई.

Advertisement
उमाशंकर (Photo:aajtak) उमाशंकर (Photo:aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

  • लॉकडाउन में खत्म हो रहा घर का राशन, बचत के पैसे हो रहे खत्म
  • भोपाल में नाजुक रोजगार की हालत, दुकानदार ने बताई आपबीती

भोपाल के एमपी नगर में चाय की दुकान चलाने वाले उमाशंकर शर्मा लॉकडाउन की वजह से संकट से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन का पहला हफ्ता जैसे-तैसे निकाल चुके उमाशंकर शर्मा घर से बाहर निकल कर अपनी बन्द पड़ी चाय की दुकान पर आज भी आते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते चाय नहीं बेच पा रहे.

Advertisement

लॉकडाउन में ग्राहकी नहीं होने से जितने पैसे उमाशंकर के पास बचे थे वो भी धीरे-धीरे अब खत्म हो रहे हैं. जिस वजह से उनके और परिवार के आने वाले दिन मुश्किल भरे बीतने वाले हैं. उमाशंकर के घर मे भी थोड़ा बहुत राशन ही बचा है. ऐसे में उनकी सरकार से मांग है कि उनके परिवार को राशन उपलब्ध कराया जाए.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

चाय नहीं बिकेगी तो पैसे कहां से आएंगे?

उमाशंकर के मुताबिक, अभी असल समस्या लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी क्योंकि चाय बनाने के लिए दूध वाले और चाय पत्ती वाले के बकाया पैसे पहले चुकाने होंगे लेकिन जब 21 दिन चाय ही नहीं बेच पाएंगे तो पैसे कहां से आएंगे?

मजदूरों के पलायन पर बोला SC- सरकार बनाए कमेटी, शेल्टर होम में भेजे जाएं काउंसलर

Advertisement

लॉकडाउन में प्रदेश के हालात हो रहे बदतर

बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए इंदौर में देश का सबसे सख्त लॉकडाउन भी शुरू हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement